Advertisment

‘ये काली काली आंखें’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं अभिनेता ताहिर, बोले- ‘बुरे हालात में अच्छा लड़का’

‘ये काली काली आंखें’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं अभिनेता ताहिर, बोले- ‘बुरे हालात में अच्छा लड़का’

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए अभिनेता ताहिर राज भसीन अपकमिंग थ्रिलर शो ‘ये काली काली आंखें’ के दूसरे सीजन की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बीच अभिनेता ने सीरीज में अपने किरदार को लेकर आईएएनएस से बात की और बताया कि उनका किरदार दूसरे सीजन में कैसा है।

अभिनेता ने बताया कि इस बार सीरीज में उनका किरदार बेहद खतरनाक है, लेकिन वह उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो बहुत कमजोर होने के साथ ही अच्छा भी है और परिस्थितियों की चोट खाकर सीजन 1 में वह कुछ बुरे काम करने लगा था। सीजन 2 में उन बुरे कामों के परिणाम दिखाए गए हैं।

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम को तैयार ‘ये काली काली आंखें’ को लेकर अभिनेता ने कहा “विक्रांत एक ऐसा व्यक्ति है जो बहुत कमजोर, बहुत कोरा और इमोशनल है। लेकिन फिर परिस्थितियों ने उसे दरकिनार कर दिया। पहले सीजन में हताश मेरे किरदार ने बहुत सी चीजें कीं, और दूसरे सीजन में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।”

उन्होंने बताया, “मैंने हमेशा विक्रांत को एक आवारा कुत्ते की तरह देखा है। यदि आपको सड़क पर कोई आवारा कुत्ता मिलता है और वह आपके पास से गुजरता है और आप उसे अनदेखा कर देते हैं तो ठीक है। लेकिन अगर आप उसकी तरफ जाते हैं और उसे परेशान करते हैं तो वह भड़क सकता है और आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। विक्रांत के साथ भी यही हो रहा है। वह वास्तव में बुरी परिस्थितियों में फंसा एक अच्छा लड़का है।

‘ये काली काली आंखें’ नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर को स्ट्रीम के लिए तैयार है। रोमांटिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन के साथ लीड रोल में अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह हैं।

इनके साथ ही सीरीज में सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला जैसे मंझे हुए सितारे भी अहम रोल में हैं। इस सीजन में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री हुई है। एजस्टॉर्म वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment