झारखंड में स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक कांड में विधानसभा के अवर सचिव सहित 3 गिरफ्तार

झारखंड में स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक कांड में विधानसभा के अवर सचिव सहित 3 गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
--20240211204506

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) पेपर लीक मामले में रांची पुलिस की एसआईटी ने एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उनके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कई नामों वाले ब्लैंक चेक और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस मामले में करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। कुछ लोगों को पटना और चेन्नई से हिरासत में लिया गया है। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से 28 जनवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद कमीशन ने पहले थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी। इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या की वजह से दो तिथियों 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा की तिथि तय की गई थी। पहली तिथि यानी 28 जनवरी को राज्य भर के 735 केंद्रों पर तीन अलग-अलग पत्रों की परीक्षा तीन पालियों में ली गई थी, जिसमें करीब तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक के बाद दूसरी तिथि की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। बाद में सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने का ऐलान किया था। एसआईटी ने जांच के क्रम में करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पेपर लीक में विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम और उसके बेटों की भूमिका सामने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अवर सचिव के कई और रिश्तेदार शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment