Advertisment

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ग्रेटर नोएडा में पोस्टर-बैनर हटाने का अभियान शुरू

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ग्रेटर नोएडा में पोस्टर-बैनर हटाने का अभियान शुरू

author-image
IANS
New Update
--20240316195105

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को शहर में अवैध पोस्टर-बैनर के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

इसके तहत प्राधिकरण की पांच टीम जेसीबी और डंपर लेकर शहर में घूमी और जहां भी अवैध रूप से पोस्टर-बैनर दिखे, उन्हें हटाते हुए जब्त कर लिया गया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान में बड़े पैमाने पर अवैध पोस्टर-बैनर जब्त किए गए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि ओएसडी विशु राजा के नेतृत्व में अर्बन सर्विसेज विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की पांच टीमों ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट, आसपास के अन्य सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक स्थान, कासना, 130 मीटर रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न स्थानों पर यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध रूप से पोस्टर-बैनर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में मैनेजर प्रशांत समाधिया, अजय शुक्ला, चंद्रदीप सिंह व अन्य सुपरवाइजर भी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment