Advertisment

बाइक स्‍टंट में बने 3 World Record, टीम टॉरनेडोज के कारनामे सुनकर नहीं हो पाएगा यकीन

आर्मी सर्विस कॉर्प्स यानी ASC के बेंगलुरु सेंटर की  टीम टॉरनेडोज ने आज तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. तीनों रिकॉर्ड मोटर साइकिल चलाने से जुड़े थे.टीम टोर्नेडोज के सदस्यों ने आज तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
3 World Records

सेना के जवानों ने मोटरसाइक‍िल के स्‍टंट में एक दो नहीं बल्‍क‍ि पूरे तीन वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड बना डाले

Advertisment

Made 3 World Records: सेना के जवानों ने मोटरसाइक‍िल के स्‍टंट में एक दो नहीं बल्‍क‍ि पूरे तीन वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड बना डाले. फ्रंट टायर हवा में और बाइक पर पीछे मुड़कर बैठने के बाद बाइक चलाने का नया वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड भी बनाया.   

आर्मी सर्विस कॉर्प्स यानी ASC के बेंगलुरु सेंटर की  टीम टॉरनेडोज ने आज तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. तीनों रिकॉर्ड मोटर साइकिल चलाने से जुड़े थे.टीम टोर्नेडोज के सदस्यों ने आज तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. 

लॉन्‍गेस्‍ट हैंड्सफ्री मोटरसाइकिल में वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड 

बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेसवे पर हवलदार मनीष अपनी मोटरसाइकिल के फ्रंट टायर को हवा में रखते हुए , हैंडल को बिना टच किए पूरे 2349.7 मीटर तक ऐसे ही चलाते रहे और लॉन्‍गेस्‍ट हैंड्सफ्री मोटरसाइकिल व्हील कैटेगरी में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड  भी बनाया. अभी तक यह रिकॉर्ड 580 मीटर्स तक का था लेकिन आज हवलदार मनीष ने इतिहास रच द‍िया. 

ये भी पढ़ें: सीर‍िया में फंसे भारतीयों के ल‍िए अलर्ट, इस तरह कर सकते हैं पर‍िजनों से संपर्क

लॉन्‍गेस्‍ट नो हैंड्स मोटरसाइकिल में भी बना व‍िश्‍व र‍िकॉर्ड 

इसके बाद बारी थी स‍िपाही सुमित तोमर की जो टीम टोर्नेडोज का एक और सदस्य था. मोटरसाइकिल के फ्रंट व्हील हवा में रहा और सुमित तोमर बाइक पर खड़े, हाथ हवा में और बाइक की स्पीड तकरीबन 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से वो आगे बढ़ते रहे. इस तरह  1715.4 मीटर पूरा करने के बाद रुके और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में लॉन्‍गेस्‍ट नो हैंड्स मोटरसाइकिल व्‍हीली में अपना नाम दर्ज कराया. इससे पहले विश्व रिकॉर्ड था 918.24 मीटर्स का. सुमित तोमर ने 2018 में टीम टोर्नेडोज ज्‍वॉइन की थी और तब से लगातार दो से चार घंटे तक इस स्टंट की प्रैक्टिस करते रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Viral Video: हाइट की वजह से Dating में प्रॉब्‍लम, कैसे कटती है हद से ज्‍यादा लंबी लड़की की ज‍िंदगी

लॉन्‍गेस्‍ट बैकवर्ड राइडिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम टॉरनेडोज के तीसरे सदस्य सूबेदार प्रदीप ने सुबह 7 बजे मोटरसाइकिल चलाना शुरू किया और शाम 5 बज कर 5 मिनिट पर अपनी मोटरसाइकिल को रोका. खास बात थी कि वो बैकवर्ड राइडिंग कर रहे थे  यानी मोटरसाइकिल आगे की तरफ जा रही थी लेकिन वो पीछे मुड़े हुए बैठे थे और बिना हैंडल को टच की उन्होंने 10 घंटों में 361.56 किलोमीटर का सफर तय करते हुए लॉन्‍गेस्‍ट बैकवर्ड राइडिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. पुराना  रिकॉर्ड 306 क‍िलोमीटर का था जिसे स्वीडन के मैग्नस कार्लसन ने 2023 में बनाया था.

ये भी पढ़ें: मह‍िलाओं के हॉस्‍टल में रह रही थी ट्रांसजेंडर टीचर, बर्खास्‍त होने के बाद मच रहा बवाल

अब तक बना चुके हैं करीब 35 वर्ल्ड रिकॉर्ड

ASC की मोटरसाइकिल टीम सबसे पहले बनी थी 1967 में लेकिन टीम टॉरनेडोज बनी 1982 में और इसी साल जयपुर में होने वाले एशियन गेम्स में टीम टॉरनेडोज ने पहली बार  हिस्सा लिया.पिछले 55 सालों में ASC की इस मोटरसाइकिल टीम ने देश विदेश में कई प्रतियोगिताएं जीती है और अब तक करीब 35 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके है.

ये भी पढ़ें: Alert: होटल बुक‍िंग करते समय रखें ये ध्‍यान, वरना आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

World record latest-news new world records dangerous bike stunts Bike Stunt Viral Video update news Bengaluru Bike Stunt Video Bike stunt motorcycle News in Hindi army indian-army
Advertisment
Advertisment
Advertisment