/newsnation/media/media_files/2025/08/09/goods-train-2025-08-09-11-57-53.jpg)
देश में चलाई गई सबसे लंबी मालगाड़ी Photograph: (East Central Railway Media Cell)
Indian Railway: भारतीय रेलवे हर दिन 13 हजार से ज्यादा यात्री ट्रेनों का संचालन करता है. इसके साथ ही सैकड़ों मालगाड़ियां भी हर दिन देशभर में चलती हैं, जो एक शहर से दूसरे शहर में सामान पहुंचाने का काम करती हैं. इस बीच रेलवे एक ऐसा कारनामा किया है जो भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार हुआ है. दरअसल, देश में पहली बार सबसे लंबी मालगाड़ी चलाई गई. इस मालगाड़ी में 354 डिब्बे याना वैगन लगाए गए.
पहली बार चली 4.5 किमी लंबी मालगाड़ी
दरअसल, गुरुवार को देश में सबसे लंबी मालगाड़ी चलाई गई. जिसकमें 354 वैगन लगाए गए. ये मालगाड़ी 4.5 किमी लंबी थी. इस मालगाड़ी का नाम रूद्रास्त्र है. 354 वैगन को खींचने के लिए इस मालगाड़ी में कुल 7 इंजन लगाए गए. बता दें कि इस मालगाड़ी का संचालन पीडीडीयू रेल मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन से किया गया. मालगाड़ी का रैक 14 घंटे बाद शुक्रवार को धनबाद के फुलबसिया कोयला लोडिंग स्थल पर पहुंचा. इस मालगाड़ी ने करीब 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से 400 किमी दूरी तय की. मालगाड़ी का रैक सुबह चार बजे धनबाद पहुंचा. मालगाड़ी के सकुशल गंतव्य पर पहुंचने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने खुशी जताई.
#WATCH | Chandauli, Uttar Pradesh | For the first time in the entire Indian Railways, Pandit Deen Dayal Upadhyay Division ran 4.5 km long 'Rudrastra', a 354 wagon freight train made by joining 6 box rakes together, was run by 7 engines.
— ANI (@ANI) August 9, 2025
'Rudrastra' was successfully run from… pic.twitter.com/tk83MgfU7F
रूद्रास्त्र ने तय किया 400 किमी का सफर
बता दें कि पीडीडीयू रेल मंडल को भारतीय रेल की लाइफ लाइन माना जाता है. इस रूट पर यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों का भी काफी दबाव रहता है. इसके साथ ही इस रूट को माल लोडिंग केलिए भी काफी अहम माना जाता है. इसी वजह से यहां मालगाड़ियों के वैगन की जांच और उसके बाद मरम्मत की जाती है. इसी के तहत पीडीडीयू जंक्शन से सटे गंजख्वाजा स्टेशन पर रेलवे ने पहली बार छह खाली बॉक्सन रैक को एक साथ जोड़कर रूद्रास्त्र मालगाड़ी का सफलतापूर्वक संचालन किया. बता दें कि मालगाड़ी का ये रैक पीडीडीयू मंडल के गंजख्वाजा से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और उसके बाद गढ़वा रोड होते हुए धनबाद मंडल के फुलबसिया कोयला रैक तक का 400 किमी का सफर तय कर शुक्रवार सुबह 4 बजे पहुंचा.
ये भी पढ़ें: J&K: कुलगाम के अखाल में चल रही मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, 9 दिन से जारी है एनकाउंटर
ये भी पढ़ें: Indian Railway Discount: यात्रियों को बंपर डिस्काउंट दे रहा है रेलवे, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा