Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य की 81 में से 43 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में चंपई सोरेन समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
राज्य में दूसरे चरण का मतदान 18 नवंबर को होगा. इसी दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही 11 राज्यों में आज उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. इनमें 31 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक
आज की मुख्य खबरें
1. झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में राज्य की कुल 43 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बाकी 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
2. वहीं 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कुल 11 राज्य शामिल हैं. जहां आज विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि केरल की एक मात्र लोकसभा सीट के लिए भी आज उपचुनाव हो रहा है. जहां से पहली बार प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतरी हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान जारी, 43 विधानसभा सीटों के लिए डाले जा रहे वोट
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दरभंगा में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्र सुबह पौने ग्यारह बजे होगा.
4. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार करने पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी झारखंड के सारठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये जनसभा दोपहर 1.45 बजे होगी. उसके बाद पीएम मोदी गोड्डा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ये जनसभा दोपहर 3.15 बजे होगी.
ये भी पढ़ें: By-election 2024: बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में उपचुनाव आज, केरल की वायनाड सीट पर भी हो रही वोटिंग
5. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. ये मैच सेंचुरियन में होगा. बता दें कि चार मैचों की टी-20 सीरीज दोनों टीमें 1-1 मैच की जीत के बाद बराबरी पर हैं.
-
Nov 13, 2024 15:06 ISTजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Breaking News: जम्मू-कश्मीर में आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीत एक बार फिर से घाटी से मुठभेड़ की खबर आई है. बताया जा रहा है कि कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
-
Nov 13, 2024 13:49 ISTविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक
S. Jaishankar: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत दौरे पर हैं. इस बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar holds bilateral meeting with Saudi Arabia’s Foreign Minister, Prince Faisal bin Farhan Al Saud at Hyderabad House, in Delhi. pic.twitter.com/hVmXd9NAU9
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 13:40 ISTराजस्थान के दौसा में वोट डालने पहुंची दुल्हन
Rajasthan By Election: राजस्थान समेत देश के 11 राज्यों में आज विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 सीटों पर मतदान हो रहा है. राजस्थान की दौसा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. इस बीच मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. दौसा में एक दुल्हन भी मतदान करने पहुंची.
#WATCH | Rajasthan: A bride casts her vote at a polling booth in Dausa for the Dausa Assembly by-election pic.twitter.com/smauZizosv
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 12:45 ISTअसम में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन ने डाला वोट
Assembly By Election Live Update: झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ आज 11 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. असम की सामागुरी विधानसभा सीट के लिए भी आज उपचुनाव हो रहा है. इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन और उनके पिता और धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने भी वोट डाला. बीजेपी ने इस सीट से डिप्लू रंजन सरमा को चुनावी मैदान में उतारा है.
#WATCH | Nagaon, Assam: Voting underway for by-election in Samaguri Assembly constituency.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
Congress candidate from Samaguri Assembly seat Tanjil Hussain and his father and Congress MP from Dhubri Rakibul Hussain cast their votes.
BJP has fielded Diplu Ranjan Sarma from this… pic.twitter.com/Fp5n6B4M3f -
Nov 13, 2024 12:27 ISTकांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने डाला वोट
Assembly By Election Live Update: 11 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा ने भी अपना वोट डाला. इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद और मेयर सुनील कुमार सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है.
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Congress candidate Akash Sharma casts his vote for the by-election from Raipur South Assembly seat.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
BJP has fielded former MP and Mayor Sunil Kumar Soni on this seat. pic.twitter.com/HL91MYgCY8 -
Nov 13, 2024 11:17 ISTविधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक मेघालय में सबसे ज्यादा वोटिंग
Assembly By Election Live Update: 11 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच सुबह नौ बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत भी सामने आ गया है. सबसे ज्यादा वोटिंग मेघालय में हुई है जहां सुबह 9 बजे तक कुल 27 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम मतदान छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ पर हुआ है. जहां सिर्फ 8.23 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
Nov 13, 2024 09:44 ISTकांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने किया मतदान
Rajasthan By Election: राजस्थान में भी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने भी मतदान किया. उन्होंने दौसा के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि रुझान कांग्रेस के पक्ष में हैं और मह जरूर जीतेंगे.
#WATCH | Rajasthan: After casting his vote, Congress MP from Dausa Murari Lal Meena says, "The trend is in favour of Congress, we will definitely win... We have worked for the people during our tenure... People are unhappy with this 11-month tenure of BJP..." https://t.co/wKYavUXB7m pic.twitter.com/l8dqI8aJ04
— ANI (@ANI) November 13, 2024 -
Nov 13, 2024 09:36 ISTबंगाल में बीजेपी उम्मीदवार दीपक कुमार रॉय ने डाला बोट, कूच बिहार में किया मतदान
West Bengal By Election: उधर पश्चिम बंगाल में भी आज विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच कूच बिहार की सिताई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दीपक कुमार रॉय भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कूच बिहार में अपना वोट डाला.
#WATCH | Cooch Behar, West Bengal: Voting is underway for the Sitai Assembly seat by-election
— ANI (@ANI) November 13, 2024
BJP candidate from Sitai Assembly Constituency Deepak Kumar Roy cast his vote. pic.twitter.com/JiJu4LZy5k -
Nov 13, 2024 09:26 ISTप्रियंका गांधी ने की वोटर्स से मतदान की अपील
Wayanad By Election: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस सीट पर कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस बीच उन्होंने अपनी जीत की उम्मीद जताई और लोगों से मतदान करने की अपनी की. प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और मतदान करेगा.
#WATCH | Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra says, "My expectation is that the people of Wayanad will give me the chance to repay the love and affection they have shown and to work for them and to be their representative. I hope… pic.twitter.com/LYg9Sgg4OE
— ANI (@ANI) November 13, 2024