Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आज कोहरा और धुंध नजर आ रही है. लेकिन इस बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. इस सीजन में पहले बार दिल्ली की हवा सबसे खराब दर्ज की गई. जब लोगों को राजधानी की हवा में सांस लेने में भी परेशानी होने लगी.
उधर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. इस दौरान उग्रवादियों ने बीजेपी के एक विधायक के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी. हालातों पर काबू पाने के लिए राज्य के पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के पीछे जरूर भागेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण!
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच गये हैं. जहां वह 18-19 नवंबर को होने वाले जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी ने नाइजीरिया की यात्रा की, जबकि यात्रा के अंतिम पढ़ाव में वह गुयाना जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा सांस लेना हुआ मुश्किल, इस सीजन में पहली बार 450 के पार हुआ एक्यूआई
2. दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है. इस बीच राजधानी में प्रदूषण रोकने के लिए उपाय लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
3. उधर श्रीलंका में आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi Brazil Visit: नाइजीरिया से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, आज G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
4. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां आज दोनों राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवबंर को मतदान होगा. जबकि झारखंड की बाकी बची 38 सीटों के लिए भी इसी दिन मतदान होगा. जबकि दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
-
Nov 18, 2024 19:07 ISTमहाराष्ट्र-झारखंड चुनाव: EC ने अब तक 1000 करोड़ रुपए की जब्ती की
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग ने अब तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक जब्ती की है. सीईसी के अनुसार, महाराष्ट्र और झारखंड में 2019 के चुनाव की तुलना में सात गुना अधिक बरामदगी हुई. अधिकारी अगले दो दिनों तक कड़ी निगरानी रखेंगे.
-
Nov 18, 2024 18:20 ISTराहुल गांधी बोले, वे आरक्षण के खिलाफ नहीं, बल्कि 50 प्रतिशत ज्यादा करना चाहते हैं
झारखंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. एक ओर INDIA गठबंधन और दूसरी ओर कांग्रेस है जो संविधान की रक्षा कर रही है. वह गरीबों, किसानों, मजदूरों पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार को चलाना चाहती है. वहीं दूसरी ओर वो शक्तियां हैं जो संविधान को नष्ट करने में लगी हुई हैं. भाजपा-RSS के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है. पीएम कहते हैं कि वे आरक्षण के खिलाफ हैं, बल्कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं. मैं आरक्षण को 50 प्रतिशत से अधिक करना चाहता हूं.
-
Nov 18, 2024 15:56 ISTमुंडका सबसे अधिक प्रदूषित, खतरनाक श्रेणी में AQI का स्तर
Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है. दो दिनों से हवा चलने के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक 1200 के करीब पहुंच गया है. दिल्ली के मुंडका में सबसे ज्यादा खतरनाक श्रेणी में एक्यूआई का स्तर है. यह 1185 दर्ज किया गया है. सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 746 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को हिदायत दी है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
-
Nov 18, 2024 15:14 ISTजम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, त्राल से एक आतंकी को किया गिरफ्तार
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, अवंतीपोरा पुलिस, सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180 बीएन ने संयुक्त रूप से मिलकर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा बलों को गिरफ्तार किए गए आतंकी के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
-
Nov 18, 2024 12:10 ISTएंबुलेंस का रास्ता रोकना पड़ा भारी, लगा ढाई लाख का जुर्माना
Kerala News: एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर एक शख्स पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. मामला केरल के त्रिशूर जिले का है. जहां एक कार ड्राइवर ने सड़क एक एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया. इस मामले में कोर्ट ने उस पर अमानवीय व्यवहार दिखाने के लिए कड़ी कार्रवाई की. कोर्ट ने एंबुलेंस को रास्ता न देने और उसे परेशान करने के मामले में कार मालिक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. यह घटना इसी साल 7 नवंबर की है.
-
Nov 18, 2024 11:16 ISTगुजरात में MBBS छात्र की रैगिंग के दौरान छात्र की मौत
Gujarat News: गुजरात के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की रैगिंग के दौरान मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय MBBS के छात्र की पहचान अनिल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रैगिंग के दौरान अनिल को 3 घंटे तक खड़े रहने की सजा दी गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार की रात की है. जहां पाटन के धारपुर में GMERS मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हॉस्टल में एमबीबीएस की मौत हो गई.
-
Nov 18, 2024 11:10 ISTप्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की अहम बैठक
Delhi Government Meeting on Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते आज से ग्रेप- 4 लागू कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने एक अहम बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे. इस बैठक का आयोजन सचिवालय में होगा. दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति और ग्रेप-4 को सख्ती से लागू करने पर चर्चा होने की संभावना है.
-
Nov 18, 2024 11:06 ISTदिल्ली के बाद हरियाणा में भी स्कूलों पर लगा ताला
के आदेश जारी किए हैं। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में 10वीं और 12वीं के स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस बीच हरियाणा सरकार ने भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, क्योंकि दिल्ली के साथ हरियाणा की हवा भी खराब हो गई है. जिसके चलते रोहतक जिले में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. रोहतक के जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने आगामी आदेशों तक जनपद के सभी प्राइमरी स्कूलों के बंद रखने का आदेश दिया है.