Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान कुछ इलाकों में एक्यूआई 1000 के पार दर्ज किया गया.
दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी
आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली में धुंध छाई हुई है. इस बीच दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसी के साथ स्कूलों ने ऑनलाइन मोड में क्लासेज शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की है. वहीं गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई को अनमोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील में हैं. जहां सोमवार को उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की. इसके साथ उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की, इन नेताओं में इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का नाम भी शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से भी मिले.
#WATCH | Trains' movement continues amid smog in Delhi. Visuals from New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) November 19, 2024
22 trains running late and 9 trains put back, says Railways. pic.twitter.com/x117AncO8g
देरी से चल रहीं कई ट्रेनें
दिल्ली में इनदिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. राजधानी के आसमान में पिछले कई दिनों से धुंध छाई हुई है. जिसका असर अब ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच रेलवे ने खबर है दी कि आज यानी मंगलवार को 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जबकि 9 ट्रेनों को वापस किया गया है.
ये भी पढ़ें: 19 November 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों पर आज बरसेगी हनुमान जी की कृपा, जानें अन्य का हाल!
आज की प्रमुख खबरें
1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे.
2. वहीं श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. ये मैच श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा.
-
Nov 19, 2024 18:53 ISTचुनाव को हाईजैक करना चाहती है भाजपा: केसी वेणुगोपाल
बहुजन विकास अघाड़ी की ओर से भाजपा के विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का कहना है कि वे अब सिर्फ पैसे का सहारा ले रहे हैं. चुनाव अमीर और गरीब के बीच है. हम गरीब लोगों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. मगर वे (महायुति) पैसे के बल पर चुनाव को पूरी तरह से हाईजैक करने में लगे हुए हैं. जब पैसा बरामद होता है तो उसी वक्त गिरफतारी होनी चाहिए. मगर गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
-
Nov 19, 2024 16:09 ISTशिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया
भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसा बांटने के आरोप पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया है. राउत का कहना है कि नालासोपारा में जो हुआ है,वो कैमरे के सामने हुआ है. भाजपा का खेल इस चुनाव में खत्म हो गया है. विनोद तावड़े पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पैसे के संग पकड़ा गया है.
-
Nov 19, 2024 15:08 ISTटॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगा सीबीएसई बोर्ड
CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 में भी टॉपर्स की सूची और डिवीजनवार अंक जारी नहीं करेगा. इसके साथ ही बोर्ड इस साल छात्रों को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन भी नहीं देगा. बोर्ड परीक्षा में छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होते हैं. बता दें कि सीबीएसई पिछले कुछ सालों से मेरिट सूची घोषणा नहीं कर रहा है.
-
Nov 19, 2024 15:05 ISTमहाराष्ट्र में मतदान से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिदे गुट में शामिल हुए सदानंद थरवल
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी बुधवार को मतदान होना है, लेकिन मतदान से एक दिन पहले पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता सदानंद थरवल ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन थाम लिया है. उनके अलावा उनके बेटे अभिजीत समेत कई कार्यकर्ता भी मंगलवार को एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में शामिल हो गए. बता दें कि थरवल डोंबिवली से दीपेश म्हात्रे को टिकट दिए जाने से नाराज थे.
-
Nov 19, 2024 12:21 ISTयूपी के कई शहरों में भी छाई धुंध, रेंगते नजर आए वाहन
UP Pollution: दिल्ली की ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों की हवा इनदिनों जहरीली बनी हुई है. जिसके चलते आसमान में धुंध छाई हुई है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी ऐसा ही हाल बना हुआ है. मंगलवार को यूपी के अलीगढ़ में भी कोहरा के साथ धुंध नजर आई. इस दौरान वाहन रेंगते हुए नजर आए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Visibility was severely affected in Aligarh earlier today, due to air pollution as well as fog. pic.twitter.com/JRzptyLcri
— ANI (@ANI) November 19, 2024 -
Nov 19, 2024 12:16 ISTपूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर इन राजनेताओं ने किया नमन
Indira Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी की आज जयंती है. इस मौके पर कई राजनेताओं ने उन्हें नमन किया. इस मौके पर संविधान सदन (पुराना संसद भवन) में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla, Rajya Sabha LoP & Congress chief Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi and other leaders pay floral tributes to former Prime Minister Indira Gandhi at Samvidhan Sadan (Old Parliament Building) on her birth… pic.twitter.com/hl37YKt2wP
— ANI (@ANI) November 19, 2024 -
Nov 19, 2024 12:12 ISTदिल्ली के बवाना इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर
Delhi Fire: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Fire broke out in a factory in Bawana area of Delhi earlier this morning. More than 15 fire tenders present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited. https://t.co/7qk6ayN9gF pic.twitter.com/jTqDjXYFX7
— ANI (@ANI) November 19, 2024 -
Nov 19, 2024 10:15 ISTलखनऊ में भी छाई धुंध, चारों तरफ दिख रहा अंधेरा
UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य कई शहरों में भी इनदिनों धुंध और प्रदूषण का कहर दिखाई दे रहा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारों ओर धुंध नजर आई. बता दें कि लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब हो गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A layer of smog shrouds Lucknow as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 19, 2024
Visuals from near Uttar Pradesh Secretariat. pic.twitter.com/VkAmwWe4H6 -
Nov 19, 2024 10:13 ISTउत्तर भारत में ठंड तो दक्षिम में बारिश का दौर जारी
Tamil Nadu Rain: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन दक्षिण भारत में बारिश का दौर अब भी जारी है. इस बीच तमिलनाडु में झमाझम बारिश की खबर है. मंगलवार सुबह तमिलनाडु के थूथुकुडी झमाझम बारिश हुई.
#WATCH | Tamil Nadu: Rain lashed parts of Thoothukudi pic.twitter.com/mExrLHQXZv
— ANI (@ANI) November 19, 2024 -
Nov 19, 2024 10:11 ISTसंसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने वाला है. इससे पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट कर बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 24 नवंबर (रविवार) को सर्वदलीय बैठक होगी. इस बैठक का आयोजन संसद के मुख्य कमिटी रूम में सुबह 11 होगा.
All Party Meeting to be held on 24th November at 11am, in view of the coming Winter Session of Parliament. pic.twitter.com/dZEsxn04NB
— ANI (@ANI) November 19, 2024