Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. दिवाली के बाद से देश के ज्यादातर शहरों की हवा खराब हो गई. राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के आसपास पहुंच गया. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते कुछ सालों की तुलना में दिवाली के बाद दिल्ली में पहली बार एक्यूआई बेहतर दर्ज किया गया. उधर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा शुक्रवार शाम आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया. जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी फरार हो गए. जिनकी तलाश अभी भी जारी है.
आज की मुख्य खबरें
1. दिवाली के बाद दिल्ली समेत देश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया. लेकिन बीते कुछ सालों की तुलना में इस बार एक्यूआई पहले से ठीक रहा है और गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा. हालांकि अभी भी दिल्ली के आसमान में धुंध की चादर देखी जा सकती है. जिससे लोग परेशान हैं. दिल्ली के अलावा मायानगरी मुंबई में वायु की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: हावड़ा में काली पूजा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, घर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए तीन मासूम
2. उधर काली पूजा उत्तर के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के उलुबेरिया शहर के एक घर में लगी आग में जलकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह पटाखे थी, हालांकि अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत, वेलेंसिया में मची सबसे ज्यादा तबाही
3. स्पेन में कुदरात का कहर देखने को मिला. देश में मंगलवार को आए चक्रवाती तूफान के बाद हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. देश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान वेलेंसिया शहर में हुआ. इसी अकेले शहर में मौतों का आंकड़ा दौ सौ पहुंच गया है. शहर की सड़के टूट गई हैं जिससे राहत बचाव कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
-
Nov 02, 2024 19:47 ISTरोहित पवार के बयान पर देवेंद्र फड़नवीस ने किया पलटवार
महाराष्ट्र के पूणे में एनसीपी (एससीपी) नेता रोहित पवार के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फड़नवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "सपने देखने का अधिकार सभी को है. सपने देखने का अधिकार मुंगेरीलाल को भी था." जनता तय करेगी कि किसके सपने पूरे होंगे.”
#WATCH | Pune, Maharashtra: On the statement of NCP-SCP leader Rohit Pawar, Maharashtra Deputy Chief Minister and BJP candidate from Nagpur South-West Assembly seat, Devendra Fadnavis says, "Everyone has the right to dream. Mungerilal also had the right to dream. The public will… pic.twitter.com/OyBV9o1SZT
— ANI (@ANI) November 2, 2024 -
Nov 02, 2024 19:35 ISTसंवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न खड़े करती है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस आरोप लगाती है और इसके साथ संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है. मैं ये सोचता हूं कि जिस पार्टी ने 60 साल तक इस देश में राज किया हो वो संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न करती है. जब जीत होती है तो EVM ठीक है. वहीं हार जाएं तो खराब है. कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. जनता अब कांग्रेस का असली चेहरा पहचान चुकी है.
-
Nov 02, 2024 13:23 ISTअनंतनाग में दो आतंकी ढेर, खानयार इलाके गोलीबारी जारी
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया. जबकि श्रीनगर के खानयार इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसके अलावा बांदीपोरा में भी सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है, जहां आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर शुक्रवार शाम को गोलीबारी की थी.
#WATCH | J&K: Heavy firing in the Khanyar area of Srinagar as security forces conducted cordon and search operations. More details awaited
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/pLal23goW3 -
Nov 02, 2024 10:01 ISTजम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी
Bandipora Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर गोलीबारी की. हालांकि जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकलने, लेकिन उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया जो अभी तक जारी है.
#WATCH | J&K: Cordon and search operation continues in Bandipora-Panhaar where some gunshots reportedly took place yesterday evening.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/nLfAGqip98 -
Nov 02, 2024 09:58 ISTमुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण, मायानगरी के ऊपर छाई धुंध
Mumbai Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली ही नहीं बल्कि मायानगरी मुंबई में भी वायु की गुणवत्ता खराब हो गई. शनिवार सुबह मुंबई के आसमान पर धुंध की चादर दिखाई दी. इस दौरान लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. बता दें कि दिवाली के मौके पर आतिशबाजी और पटाखों से निकले धुएं के चलते देश के ज्यादातर शहरों में हवा खराब हो गई.
#WATCH | Maharashtra: A thick layer of smog engulfs area near Marine Drive as air quality continues to deteriorate in Mumbai pic.twitter.com/I53qdBpWaQ
— ANI (@ANI) November 2, 2024 -
Nov 02, 2024 09:55 ISTगोवर्धन पूजा के मौके पर गोरखनाथ मंदिर की गौशाला पहुंचे सीएम योगी
CM Yogi in Gorakhpur: गोवर्धन पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में गाय के दो बछड़ों भवानी और भोलू को खाना खिलाया. इस दौरान सीएम योगी बछड़ों को दुलार करते नजर आए. सीएम योगी के पुकारते ही बछड़े उनके पास पहुंच गए.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath feeds two cow calves Bhavani and Bholu at gaushala at Gorakhnath Temple in Gorakhpur, on the occasion of Govardhan Puja.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Source: Gorakhnath Temple) pic.twitter.com/W8RPYhVKS9 -
Nov 02, 2024 09:50 ISTश्रीनगर के खानायर इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी बारदातें बढ़ गई हैं. शुक्रवार शाम को आतंकियों ने बांदीपोरा में सेना के कैंप पर गोलीबारी की, हालांकि जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी फरार हो गए. जिनकी अभी भी तलाश की जा रही है. इस बीच श्रीनगर के खानायर इलाके से भी आतंकियों की मौजूदगी की खबर है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
#WATCH | J&K: Security forces conduct cordon and search operations in the Khanyar area of Srinagar. More details awaited
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7dxxMNnM5f