Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद बुधवार देर रात दिल्ली लौट आए. वहीं बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान डाना अब विनाशकारी रूप ले चुकी है. जिसके असर से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. उधर ओडिशा में भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है. वहीं राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात सात उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी. जबकि बांग्लादेश में एक बार फिर से बवाल की खबर है.
आज की मुख्य खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान शहर में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद बुधवार देर रात दिल्ली पहुंच गए. इसके बाद आज पीएम मोदी केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 24 October 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
बंगाल और ओडिशा पर चक्रवात का कहर
उधर बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान डाना खतरनाक रूप ले चुकी है. जिसके असर से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरु हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात डाना आज रात या कल सुबह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट के बीच टकरा सकता है. चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के भद्रक जिले में भी तेज हवाएं चल रही है और बारिश का दौर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम
बांग्लादेश में फिर शुरू हुआ प्रदर्शन
वहीं पड़ोसी देश बांग्लेदेश में एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है. बुधवार को हजारों लोग राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. हंगामे का ये दौर बुधवार रात को भी देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आवास को घेर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबारी की और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें: By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल
आज से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला
वहीं पुणे में आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. बता दें कि तीन मैचों की इस सीरीज में भारत 1.0 से पीछे है.
-
Oct 24, 2024 14:11 ISTबारामूला के मालखाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में गलती से फटा ग्रेनेड, एक पुलिसकर्मी घायल
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मालखाना कोर्ट कॉम्पलेक्स में गुरुवार दोपहर करीब एक बजकर पांच मिनट पर एक ग्रेनेड फट गया. जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ये ग्रेनेट गलती से फट गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया. बारामूला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बारे में फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें.
J&K | At around 1305 hours, a grenade went off accidentally inside Malkhana Court Complex Baramulla in which 1 police personnel on duty got injured. Situation under control. General public is requested not to pay heed to the rumours: District Police Baramulla
— ANI (@ANI) October 24, 2024 -
Oct 24, 2024 13:16 ISTलिफ्ट की शाफ्ट में गिरकर बच्ची की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Karnataka News: कर्नाटक में मंगलवार को एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत धराशायी हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर मिली. इसी बीच बंगलुरु के कडुगोडी में लिफ्ट की शाफ्ट में गिरने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट लगाने के लिए गड्ढा (शाफ्ट) खोदा गया था, इसी गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में कडुगोडी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.
Kadugodi, Bengaluru | A five-year-old boy died after falling into a pit (shaft) opened for installation in a lift of an under-construction building. The incident took place under Kadugodi police station limits. Based on the complaint filed by the child's mother, the police…
— ANI (@ANI) October 24, 2024 -
Oct 24, 2024 11:42 ISTकल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार को झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी नामांकन दाखिल किया. पार्टी ने उन्हें गिरिडीह की गांडेय विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH | Giridih, Jharkhand: Kalpana Soren, JMM leader and wife of Jharkhand CM Hemant Soren files her nomination as party candidate from Gandey Assembly constituency. #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/uLddwr5lf7
— ANI (@ANI) October 24, 2024 -
Oct 24, 2024 09:45 ISTराजस्थान के सिरोही में अनियंत्रित होकर पलटी कार, 5 लोगों की मौत, एक महिला घायल
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में एक कार के पलटने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक महिला घायल हुई है. सिरोही के एससी अनिल कुमार के मुताबिक, हादसा सिरोही के सारनेश्वर पुल के पास हुआ, जहां एक कार का टायर अचानक से फट गया. जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Rajasthan | Five people died and a woman injured after their car lost balance and overturned following a tyre burst. The injured have been admitted to a hospital. The incident occurred near Sarneshwar bridge in Sirohi: SP Sirohi Anil Kumar
— ANI (@ANI) October 24, 2024 -
Oct 24, 2024 09:40 ISTमहाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में पानी की टंकी गिरी, तीन लोगों की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ के भोसारी इलाके में एक पानी की टंकी का कुछ हिस्सा गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह पानी की टंकी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
Maharashtra | Three people died and seven others injured after a portion of a water tank collapsed in Bhosari area of Pimpri Chinchwad this morning. All of them are labourers. Police present at spot: Senior Official Pimpri Chinchwad Police.
— ANI (@ANI) October 24, 2024 -
Oct 24, 2024 09:36 ISTपुलवामा के बटगुंड त्राल इलाके में प्रवासी श्रमिक घायल, जांच में जुटी पुलिस
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में 6 प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की मौत हो गई. इस बीच खबर आई है कि अब पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में एक गैर-स्थानीय कामगार घायल हो गया है. हालांकि प्रवासी श्रमिक कैसे घायल हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है गैर कश्मीर श्रमिक पर आतंकी हमला हुआ है या फिर वह किसी दुर्घटना की वजह से घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
J&K: "A non-local worker injured in the Batgund Tral area of Pulwama district. Police are assessing details. It is not yet clear if it is a terrorist attack. Our teams are investigating," Police say.
— ANI (@ANI) October 24, 2024 -
Oct 24, 2024 08:41 ISTदिल्ली की हवा में नहीं हो रहा कोई सुधार
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. इसमें कोई सुधार नहीं आ रहा है. इस बीच गुरुवार सुबह भी दिल्ली में धुंध की चादर देखने को मिली. बता दें कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली की हवा हर साल खराब हो जाती है. दिवारी के बाद ये चरम पर पहुंच जाती है. फिलहाल दिल्ली के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता 400 के पार निकल गई है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) October 24, 2024
(Visuals from India Gate and surrounding areas) pic.twitter.com/nfC3786zAH