Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. सैकड़ों ट्रेनों और उड़ानों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही राज्य में तमाम पेड़ भी उखड़ गए हैं. अभी भी इस चक्रवात का असर ओडिशा में देखने को मिल रहा है, अकेला ओडिशा से ही करीब 10 लाख लोगों को विस्थापित करना पड़ा है.
आज की मुख्य खबरें
1. ओडिशा में दाना चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है. दाना तूफान के चलते राज्य में तेज हवाएं चल रही है और कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर तक दाना चक्रवात कमजोर होकर एक तूफान में बदल जाएगा. हालांकि इस दौरान भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल में भी दाना का असर देखने को मिल रहा है. यहां भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: 25 October 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए दुःखदायी रहेगा आज का दिन, जानें अन्य राशियों का हाल!
2. राजधानी दिल्ली की हवा में कोई सुधान नजर नहीं आ रहा. दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी सर्दियों शुरू होते ही यहां प्रदूषण की स्थिति भयंकर रूप ले लेती है. जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार सुबह भी दिल्ली धुंध की चादर में ढंकी हुई नजर आई. जमुना के पानी में भी सफेद झाग दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Live Updates: धमरा पोर्ट के पास टकराया चक्रवाती तूफान दाना, कई इलाकों में मची भारी तबाही
3. उधर जम्मू-कश्मीर के बारामूला के बुटापथरी इलाके में हुई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैयान किए गए हैं और चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि गुरुवार रात इस इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए थे. इसके बाद से पूरा इलाका सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, सेना के काफिले को बनाया निशाना, 4 जवान घायल
4. इसके साथ सी सुप्रीम कोर्ट में आज मेडिकल परीक्षा NEET-PG की काउंसलिंग को लेकर सुनवाई होने का अनुमान है.
5. जबकि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के आयोजन को देश और दुनियाभर से पहुंचाने के लिए कुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. ये कॉन्क्लेव 27 अक्टूबर (रविवार) तक चलेगा.
-
Oct 25, 2024 16:06 ISTनोएडा के एलिवेटेड रोड पर बड़ा हादसा, कार का टायर फटने के बाद गाड़ी पलटी
नोएडा के एलिवेटेड रोड पर बड़ा हादसा सामने आया है. एलिवेटेड रोड पर कार का टायर फटने के बाद एक गाड़ी पलट गई. गाड़ी के अंदर दो छात्र सवार थे. हादसे में ये बाल-बाल बच गए हैं. छात्र सेक्टर 49 से सेक्टर 62 अपने कॉलेज जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. यह हादसा सेक्टर 24 एनटीपीसी ऑफिस के सामने हुआ.
-
Oct 25, 2024 15:58 ISTगुलमर्ग का गोंडोला रोपवे आतंकी हमले के बाद अस्थायी रूप से बंद किया
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में दो सैनिकों के शहीद होने और दो अन्य व्यक्तियों की मृत्यु के बाद प्राधिकारियों ने बारामूला जिले के गुलमर्ग शहर के गोंडोला रोपवे सेवा शुक्रवार को एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दी गई.
-
Oct 25, 2024 14:48 ISTमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया नामांकन
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी नामांकन किया. बीजेपी ने उन्होंन नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
Maharashtra Deputy CM & BJP candidate from Nagpur South-West Assembly seat, Devendra Fadnavis filed his nomination for #MaharashtraElection2024.
— ANI (@ANI) October 25, 2024
(Pic: District information office) pic.twitter.com/wPBpu7SzFe -
Oct 25, 2024 12:39 ISTयूपी के सहारनपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे
Train Derailed: देश में ट्रेनों के बेपटरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ट्रेन के बेपटरी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मालगाड़ी में कुछ खाद्यान भरा हुआ था, ये ट्रेन गुरु हर सहाय से आ रही थी. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Two wagons of a goods train derailed near Saharanpur Railway Station. The train was carrying crops. The train was coming from Guru Har Sahai. No loss of lives or injuries reported. pic.twitter.com/yp6Dshb1Em
— ANI (@ANI) October 25, 2024 -
Oct 25, 2024 12:33 ISTचंपई सोरेन ने दाखिल किया नामांकन
Jharkhand Assembly Election: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने भी नामांकन किया. बीजेपी उन्हें सरायकेला सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि इसी साल जुलाई में सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन के बगावती तेवर दिखने लगे थे, उसके बाद उन्होंने जेएमएम से इस्तीफा देकर बीजेपी साथ थाम लिया.
#WATCH | #JharkhandElection2024 | Former CM Champai Soren files his nomination as BJP candidate from Saraikella. pic.twitter.com/rVPzQmuAXq
— ANI (@ANI) October 25, 2024 -
Oct 25, 2024 11:31 ISTअवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों पर क्राइम ब्रांच ने कसा शिकंजा
Gujarat News: भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर अब शिकंजा कसा जाने लगा है. इस बीच गुजरात क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियान ने इस बारे में जानकारी दी.
Gujarat | Crime Branch has detained 50 Bangladeshi nationals living illegally in Ahmedabad, more than 200 people are being questioned: Ajit Rajian, DCP Crime Branch Ahmedabad
— ANI (@ANI) October 25, 2024 -
Oct 25, 2024 11:15 ISTबेंगलुरु की निर्माणाधीन इमारत के मलबे से एक और शव बरामद
Bengaluru building collapse: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले दिनों धराशायी हुई एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से शुक्रवार को एक और शव बरामद किया गया. इसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई.
Bengaluru under-construction building collapse | One more body recovered just now. The total death toll stands at 9. Everyone else has been rescued: DCP East#Karnataka
— ANI (@ANI) October 25, 2024 -
Oct 25, 2024 11:11 ISTबड़े अंतर से होगी जीत- देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra Election: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन से पहले ही अपनी जीत की उम्मीद जताई. उन्होंने मीडिया से बाचती के दौरान कहा कि, "यह मेरा छठा चुनाव है, लेकिन, जैसे पिछले 5 चुनावों में मुझे लोगों का आशीर्वाद मिला था, इस बार भी मुझे आशीर्वाद मिलेगा और मैं अच्छे अंतर से चुना जाऊंगा."
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "This is my 6th election. But, just like I had people's blessings in last 5 elections, I will have blessings this time too and I will get elected with a good margin." https://t.co/0zM5QqZcUY pic.twitter.com/FCBtQo7EmW
— ANI (@ANI) October 25, 2024 -
Oct 25, 2024 11:09 ISTआज नामांकन करेंगे देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी ने उन्हें नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. नामांकन करने से पहले नागपुर में उनके आवास से उनके परिवाजनों ने उनकी आरती उतारकर तिलक किया.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis to file nomination today as BJP candidate from Nagpur South West Assembly constituency, for #MaharashtraElection2024.
— ANI (@ANI) October 25, 2024
Visuals from his residence in Nagpur as his family applies tilak on his forehead and perform aarti. pic.twitter.com/KBqjWEr1Xv