Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. दोनों राज्यों में आज नामांकन करने का आखिरी दिन है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने की 20 तारीख को मतदान होगा. जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी.
बावजूद इसके एमवीए और महायुति अभी तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐन वक्त पर दोनों गठबंधन अपने प्रत्याशियों के नाम कै ऐलान करेंगे. उधर बिहार की राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. जहां हाइड्रोलिक लोको इंजन फेल होने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna: मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में दर्दनाक हादसा, लोको पिक-अप चढ़ने से दो लोगों की मौत, 8 घायल
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हजारों करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं. वह इन दोनों राज्यों के साथ देश के कई राज्यों में एम्स और अलग-अलग मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
2. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन है, ऐसे में जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, वहां भी सभी पार्टियों अंतिम दिन अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगी जिससे नामांकन प्रक्रिया को पूरा कराया जा सके. बता दें कि महाराष्ट्र की महायुति ने अभी तक 9 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जबकि एमवीए ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, तुरंत मिल गई नई जॉब, जानें क्या करेंगे अब काम
गौरतलब है कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे स्थानीय दल भी शामिल हैं. जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी के साथ कुछ अन्य छोटे दल भी शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को महायुति के सहयोगी बीजेपी ने 25 और शिवसेना ने 13 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की थी.
ये भी पढ़ें: Kerala: कासरगोड के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल, आठ की हालत गंभीर
3. उधर बिहार की राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो के निर्माण के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. ये हादसा मेट्रो की निर्माणाधीन सुरंग में हुआ. जहां लोको इंजन के ब्रेक फेल होने टनल में भगदड़ मच गई.
4. वहीं दक्षिणी राज्य केरल के कासरगोड में एक मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात मंदिर के पास हो रही आतिशबाजी से आग लग गई. जिससे 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
-
Oct 29, 2024 20:22 ISTमहाराष्ट्र में शिंटे गुट विधायक 20 घंटे से लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी
महाराष्ट्र में शिंदे गुट के लापता विधायक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज विधायक घर छोड़कर बाहर चले गए हैं और अपना फोन भी बंद कर दिया है. 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन कोई पता नहीं चला है. क्राइम ब्रांच और पालघर पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है.
-
Oct 29, 2024 18:37 ISTसुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने कसा शिकंजा, 19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को पकड़ा है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सलियों में तीन पर इनाम घोषित था. पुलिस अफसरों के अनुसार, सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को पकड़ा.
-
Oct 29, 2024 18:33 ISTएयर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
भारतीय विमानन कंपनी की एयर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद से विभिन्न हवाई अड्डों पर आपातकालीन जांच की गई।
-
Oct 29, 2024 16:55 ISTदिल्ली-NCR में एक गुप्त ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली-एनसीआर में गुप्त ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में मेथामफेटामाइन नामक ड्रग बनाया जाता था. पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी और करीब 95 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया है. इसके साथ कई रसायन और आयातित मशीनरी को भी बरामद किया गया है.
-
Oct 29, 2024 16:24 ISTपीएम मोदी कल से 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि बुधवार को दो दिनों के गुजरात दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
-
Oct 29, 2024 14:48 ISTनवाब मलिक ने किया नामांकन
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है वहां भी संभावित प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. नवाब मलिक ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूर में नामांकन किया है, अगर एनसीपी की ओर से मंजूरी मिल जाती है तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
#WATCH | Mumbai | #MaharashtraElection2024 | After filing his nomination from the Mankhurd Shivaji Nagar assembly seat, NCP leader Nawab Malik says, "I have filed my nomination - as an independent candidate and also as a candidate of NCP. I haven't received the party's AB form,… pic.twitter.com/vxovvsCic7
— ANI (@ANI) October 29, 2024 -
Oct 29, 2024 13:49 ISTपीएम मोदी ने देश को दिया स्वास्थ्य परियोजनाओं का तोहफा
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का तोहफा दिया. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक साथ कई मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य बीमा योजना समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone and inaugurates various projects related to the health sector pic.twitter.com/CNNGa0kcOn
— ANI (@ANI) October 29, 2024 -
Oct 29, 2024 11:26 ISTजम्मू-कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई बर्फबारी
Jammu Kashmir Snowfall: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई. आज सुबह गुरेज, बांदीपुरा जिले में तुलैल घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Upper reaches of Tulail Valley in Gurez, Bandipora district received fresh snowfall today. pic.twitter.com/B3Ptp2fDmH
— ANI (@ANI) October 29, 2024 -
Oct 29, 2024 11:03 ISTबीजेपी ने महाराष्ट्र में दो और उम्मीदवारों का नाम का किया ऐलान
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी ने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उमरेड (एससी) विधानसभा सीट से सुनील लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर सीट से नरेंद्र लालचंद्रजी मेहता को अपनी उम्मीदवार बनाया है.
BJP announces names of 2 more candidates for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/adGnbGzNSJ
— ANI (@ANI) October 29, 2024 -
Oct 29, 2024 10:43 ISTपीएम मोदी बांट रहे नियुक्ति पत्र
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित युवाओं को आज नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. इसके लिए राजधानी दिल्ली में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. जहां से पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र बांट रहे हैं.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi to shortly distribute over 51,000 appointment letters under Rozgar Mela via conferencing pic.twitter.com/7lfkZybpqd
— ANI (@ANI) October 29, 2024 -
Oct 29, 2024 10:40 ISTरांची में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
ED Rain in Ranchi: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड की राजधानी रांची में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम शराब घोटाले के एक मामले में आबकारी विभाग के पूर्व सचिव आईएएस विनय चौबे और अन्य के आवासों पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है.
#WATCH | Jharkhand: ED is conducting raid against IAS Vinay Chaubey, former Excise Department Secretary, and others in connection with a liquor scam case. An FIR has been filed against Chaubey in the Chhattisgarh liquor scam case. ED is conducting raids on the basis of FIR.… https://t.co/5CTvMm7AMw pic.twitter.com/dYHMNMzgCR
— ANI (@ANI) October 29, 2024 -
Oct 29, 2024 10:36 ISTजम्मू-कश्मीर के अखनूर में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर में सोमवार को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में अभी भी सुरक्षा बल तैनात है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी कर दी थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंद कर एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन दो आतंकी फरार हो गए थे, जिसकी दूसरे दिन भी तलाश की जा रही है.
#WATCH | Akhnoor Encounter, J&K: Search operation enters second day after one terrorist has been gunned down and two have been hiding after firing upon an Army convoy near Asan, Sunderbani Sector yesterday.
— ANI (@ANI) October 29, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/htmGJq6J00