Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. इस बीच पीएम मोदी आज से झारखंड में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. पीएम मोदी पहले ही दिन राज्य में दो रैलियां करेंगे. उधर दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. इस बीच एक्यूआई 500 के पार चला गया.
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से झारखंड के चुनावी रण में उतर रहे हैं. पीएम मोदी आज राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली गढ़वा में होगी, जबकि दूसरी रैली चाईबासा में होगी. इन रैलियों के लिए बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दोनों रैलियों में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: झारखंड में बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा क्या है? यूहीं नहीं हिमंता के बयानों पर सियासी बवाल!
2. जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद आज से केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद सितंबर और अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए. इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. एनसी ने कांग्रेस की मदद से राज्य में सरकार बनाई है और उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने हैं.
3. उधर देश की राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी साफ नहीं हो रही. दिवाली के बाद प्रदूषण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है जो अब बेहद खतरनाक हो गया है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार निकल गया है. इस दौरान आनंद विहार में एक्यूआई सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 532 हो गया.
-
Nov 04, 2024 22:36 ISTलोक गायिका शारदा सिन्हा एम्स में भर्ती, तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया
दिल्ली एम्स में भर्ती सिन्हा को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आज दोपहर वेंटिलेटर पर रख गया है। शारदा सिन्हा दो सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।
-
Nov 04, 2024 22:27 ISTपीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में मंदिर पर हुए हमले पर दुख प्रकट किया है. पीएम ने कहा कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण प्रयास भी उतनी ही भयावह है. हिंसा के ऐसे मामले भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय तय करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.
-
Nov 04, 2024 19:38 ISTहरियाणा में हार की वजहों का पता लगाएगी कांग्रेस, आठ सदस्यों की कमेटी बनाई
हरियाणा कांग्रेस ने आठ सदस्यों की एक कमेटी तैयार की है. ये कमेटी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करके रिपोर्ट को एक सप्ताह में तैयार करेगी. पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को इस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है. कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष केसी भाटिया, आफताब अहमद, वीरेंद्र राठौड़, विजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र बुल्ले शाह, मनीषा सांगवान और जयवीर वाल्मीकि इस में शामिल हो गए हैं.
-
Nov 04, 2024 14:04 ISTमहाराष्ट्र चुनाव से पहले हटाई गईं डीजीपी रश्मी, MVA की शिकायत पर हुआ एक्शन
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया गया है. जिसका शिवसेना (यूबीटी) ने स्वागत किया है. चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मी शुक्ला के तबादले के आदेश पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "हम महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मी शुक्ला के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं."
Mumbai: On EC ordering transfer of Maharashtra DGP Rashmi Shukla, Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "We welcome the decision taken by the Election Commission against Maharashtra DGP Rashmi Shukla." pic.twitter.com/nAx2DPxnrx
— ANI (@ANI) November 4, 2024 -
Nov 04, 2024 14:00 ISTअल्मोडा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
Almora Accident: अल्मोडा हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है. सीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के माध्यम से कहा गया है कि पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
Almora bus accident: "The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Almora, Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000" PMO pic.twitter.com/th9pB6aMLN
— ANI (@ANI) November 4, 2024 -
Nov 04, 2024 13:57 ISTअल्मोड़ा हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश
Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोडा में यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं. सीएम धामी ने कहा कि अल्मोडा जनपद के रामनगर के पास मंचूला में बहुत दर्दनाक घटना हुई है. खाई में बस गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई. कई लोग घायल हुए हैं. सभी अफसर मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
#WATCH | Almora bus accident | Delhi: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "...A bus fell into a deep gorge resulting in the loss of several human lives. Several people were injured, ambulances are being arranged there immediately to ensure that they get immediate medical… pic.twitter.com/aDBuowAbNn
— ANI (@ANI) November 4, 2024 -
Nov 04, 2024 13:09 ISTउत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत
Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोडा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. जिसमें 36 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि कुछ करीब एक घंटा पहले पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अल्मोडा बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसमें 45 से ज्यादा लोग सवार थे.
#UPDATE | Police headquarters spokesperson IG Nilesh Anand Bharne tells ANI that 23 people have died in the Almora bus accident. He said that more than 45 people were travelling in the bus that met with the accident. https://t.co/CoPfZPdlBg
— ANI (@ANI) November 4, 2024 -
Nov 04, 2024 09:11 ISTबहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. इस बीच सोमवार सुबह दिल्ली के आसमान में धुंध छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. इस इस दौरान जेएलएन में AQI 354 दर्ज किया गया.
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into the 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 4, 2024
AQI in JLN is at 354.
(Visuals from India Gate and Tilak Marg) pic.twitter.com/Phop0vKPLT -
Nov 04, 2024 09:08 ISTबंगाल के बीरभूम में भी छाई धुंध
West Bengal News: उधर पश्चिम बंगाल में भी वायु प्रदूषण देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह राज्य के बीरभूम जिले में आसमान में धुंध छाई रही. बता दें कि दिवाली के बाद से दिल्ली समेत देशभर में वायु प्रदूषण में इजाफा हुआ है.
#WATCH | West Bengal: Sainthia city in Birbhum district woke up this morning to a layer of haze lingering in the air. pic.twitter.com/iizc2DGbVg
— ANI (@ANI) November 4, 2024 -
Nov 04, 2024 09:06 ISTमायानगरी मुंबई के आसमान पर छाई धुंध
Mumbai News: दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी इस दिनों वायु प्रदूषण देखने को मिल रहा है. इस बीच सोमवार को मायानगरी मुंबई के आसमान में भी धुंध छाई देखी गई.
#WATCH | Mumbai woke up this morning to a layer of haze lingering in the air.
— ANI (@ANI) November 4, 2024
(Visuals from Marine Drive) pic.twitter.com/Ty7jMYwxZJ -
Nov 04, 2024 09:01 ISTदिल्ली में छठ पूजा से पहले यमुना में बह रहा 'जहर'
Delhi News: बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में इसी सप्ताह छठ महापर्व मनाया जाना है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी हजारों लोग छठ महापर्व के मौके पर यमुना में श्रद्धा की डुबकी लगाने पहुंचते हैं, लेकिन छठ से पहले ही यमुना में सफेद छाग बहते देखा जा रहा है. जो एक तरह से जहर के समान है. इसके अलावा दिल्ली की हवा भी जहरीली बनी हुई है.
#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river continues to remain high.
— ANI (@ANI) November 4, 2024
(Drone visuals shot at 7:58 am) pic.twitter.com/GliD36pMbp -
Nov 04, 2024 08:58 ISTपीएम मोदी की रैली के लिए झारखंड के गढ़वा में बढ़ाई की सुरक्षा
PM Modi Garhwah Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली सुबह करीब 11.30 बजे होगी. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए गढ़वा में जनसभा स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गढ़वा के अलावा पीएम मोदी आज चाईबासा में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Garhwa, Jharkhand | Security heightened at the spot where PM Narendra Modi to address a public rally today during the election campaign ahead of the Jharkhand Assembly elections. pic.twitter.com/Z9bg8q5Eg1
— ANI (@ANI) November 4, 2024 -
Nov 04, 2024 08:25 ISTमणिपुर में पुलिस को मिली सफलता, 6 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
Manipur News: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में फिलहाल कुछ दिनों से शांति बनी हुई है. लेकिन सुरक्षा बल लगातारा राज्य में सक्रिय बने हुए हैं. इस बीच सुरक्षा बलों ने मणिपुर से 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों पर जबरन वसूली और किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप है. पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से हथगोले, मांग पत्र, 5 मोबाइल, 13 सिम कार्ड और एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया है. ग्रामीणों की ओर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.