Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. अमेरिका के कैलिफोर्निया में जबरदस्त भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर गुरुवार देर रात 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके बाद समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. इस भूकंप से कई इमारतों और सड़कों में दरारें पड़ने की खबर है.
गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी खबरों में कल एक्टर अल्लु अर्जुन से जुड़ी खबर की चर्चा रही, क्योंकि उनके ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: GOOD NEWS: योगी सरकार के इस ऐलान से यूपी में मनाई जा रही खुशियां, खत्म हुई सालों पुरानी टेंशन
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 'अष्टलक्ष्मी महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे.
2. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.
3. पंजाब के किसानों का आंदोलन एक बार फिर से उग्र हो गया है. पंजाब के किसान दिल्ली कूच करने पर आमाद है और आज दोपहर एक बजे किसानों का एक जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
4. वहीं संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज महापरिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में कई कार्यक्रम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: US Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला अमेरिका का कैलिफोर्निया, 7.0 की तीव्रता से हिली धरती, सुनामी की चेतावनी
5. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच आज से शुरू होगा. ये मैच मैच एडिलेड के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग बदल गई है और अब ये मैच डे-नाइट का होगा. जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा.
-
Dec 06, 2024 20:21 ISTकृषि मंत्री से बातचीत करना चाहते हैं किसान संगठन, रविवार को दिल्ली कूच करेगा जत्था
पंजाब और हरियाणा के (शंभू) बॉर्डर पर डटे किसानों ने तय किया है कि वे अब रविवार को दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे. ये ऐलान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किया है. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य के मंत्री ये बोलते थे कि किसान ट्रैक्टर पर आते हैं, मगर अब हम पैदल थे. पंढेर का कहना है कि हम बातचीत को तैयार थे, हम केंद्र के कृषि मंत्री से बातचीत करेंगे. इसके साथ उन्होंने ऐलान किया कि कल यानी शनिवार को का जत्था नहीं जाएगा. अब ये रविवार को कूच करने वाला है.
-
Dec 06, 2024 18:04 ISTअब परसों 12 बजे तक जत्था कूच करेगा: पंढेर
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर किसाना नेता पंढेर ने कहा कि पुलिस की टियर गैस से 2 किसान गंभीर रूप से जख्मी हुए. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य के मंत्री यह बोलते थे कि किसान ट्रैक्टर पर आते हैं, मगर आज पैदल आ रहे थे. अगर हम दिल्ली जा सकते तो PM से सवाल पूछते. पंढेर ने कहा कि जिस तरह से हम पर हमला हुआ, ये हमारी नैतिकता की जीत है. हम बातचीत को लेकर तैयार थे. हम केंद्र के कृषि मंत्री से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कल यानि शनिवार को जत्था नहीं जाएगा. ये अब रविवार को कूच करने वाला है. केंद्र ने वार्ता का भरोसा जताया है. अब परसों 12 बजे तक जत्था कूच करने वाला है.
-
Dec 06, 2024 17:53 ISTकिसानों पर हमला बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण, दोबारा से रणनीति तय करेंगे: पंढेर
शंभू बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग होने वाली है. इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान आज आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों पर हमला किया गया. हम फिर ये रणनीति को तैयार करेंगे. मगर आज नहीं बढ़ने वाले हैं.
-
Dec 06, 2024 16:46 ISTकिसान नेता रूपेश वर्मा और विकास प्रधान गिरफ्तार
किसान आंदोलन से जुड़े ग्रेटर नोएडा में किसान नेता रूपेश वर्मा और विकास प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
-
Dec 06, 2024 16:32 ISTशंभु बॉर्डर पर बैठक करेंगे किसान, आगे के आंदोलन का भविष्य अब तय होगा
किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने बताया कि किसानों के पैदल जत्थे को हरियाणा पुलिस के साथ टकराव के बाद वापस आने को कहा गया है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़ने से छह लोग घायल हुए हैं. एक घंटे के बाद किसान यूनियन बैठक करने वाली हैं. पैदल मार्च के भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है.
-
Dec 06, 2024 15:29 ISTपुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले, एक गिरफ्तार
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया. उन्होंने बैरिकेड की एक लेयर को हटा दिया और वे आगे बढ़ने लगे. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और एक किसान को गिरफ्तार कर लिया.
-
Dec 06, 2024 13:22 ISTशंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट
Farmers Protest Live Update: पंजाब के किसान दिल्ली आने पर आमादा हैं. इस बीच किसानों का एक जत्था शंभू बॉर्डर पर पहुंच गया है. जहां पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अंबाला के ज्यादातर इलाकों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
#WATCH | Farmers protesting over various demands have been stopped at the Shambhu border from heading towards Delhi. pic.twitter.com/iUztAtP3Uf
— ANI (@ANI) December 6, 2024 -
Dec 06, 2024 12:12 ISTदिल्ली के एक होटल में लगी आग
Delhi News: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक होटल में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि 'हमारा होटल' में आग लगी है. हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग में होटल को काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं.
-
Dec 06, 2024 12:08 ISTचेन्नई में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत, 20 को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को राजधानी के पल्लवरम इलाके में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 20 लोग बीमार हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक लोगों की पहचान थिरुवेथी (56), मोहना रंगम (42) और वरलक्ष्मी (88) के रूप में की गई है.
इस मामले को लेकर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा कि इलाके से पीने के पानी के सैम्पल लिए गए हैं जिन्हें किंग इंस्टीट्यूट लैबोरेट्री में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो रिपोर्ट आने में कई दिन लगते हैं कि लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. साथ ही पीने के पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है.
-
Dec 06, 2024 09:11 ISTपीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को किया नमन
PM Modi: आज संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडरकर का महापरिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबा साहब अंबेडकर को नमन किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम हमारे संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अम्बेडकर की अथक लड़ाई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है. आज, जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं. इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूँ. जय भीम!
On Mahaparinirvan Diwas, we bow to Dr. Babasaheb Ambedkar, the architect of our Constitution and a beacon of social justice.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2024
Dr. Ambedkar’s tireless fight for equality and human dignity continues to inspire generations. Today, as we remember his contributions, we also reiterate… pic.twitter.com/b6FkWCj8Uh -
Dec 06, 2024 08:28 ISTशंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे पंजाब के किसान
Kisan Andolan: पंजाब के किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने को लेकर अड़े हुए हैं. आज 101 किसानों का पहला जत्था पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. दिल्ली कूच करने के लिए हजारों किसान शंभू बॉर्डर पर जुटने लगे हैं. लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए राज्य के सभी बॉर्डर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
#WATCH | Morning visuals from the Shambhu border, from where the farmers will start their march towards Delhi at 1 pm today. pic.twitter.com/ug8DUsNxO1
— ANI (@ANI) December 6, 2024 -
Dec 06, 2024 08:25 ISTमोहम्मद सलीह बने लक्षद्वीप के भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
Lakshadweep News: बीजेपी केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में भाजयुमो का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. बीजेपी ने केंद्र शासित राज्य के लिए एडवोकेट पी.एम. मोहम्मद सलीह को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
Advocate PM Mohammed Salih has been appointed as the BJYM State President for the Union Territory of Lakshadweep pic.twitter.com/ThShuVVgX1
— ANI (@ANI) December 6, 2024