Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. जबकि जहां मतदान हो चुका है वहां वोटों की गिनती भी शुरु हो गई है. शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बना ली है और कमला हैरिस काफी पीछे छूट गई हैं. उधर बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले पार्टी के 40 नेता और कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है. इन सभी नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की गई है.
आज की मुख्य खबरें
1. सुप्रीम कोर्ट में आज नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के चुनाव चिह्न 'घड़ी' को लेकर दायर की गई शरद पवार की याचिका पर होगी. दरअसल, शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी पर अपना कब्जा ठोंका था जो उन्हें मिल गया. उनकी पार्टी घड़ी चुनाव चिह्न के साथ ही चुनावी मैदान में है. इसे लेकिन शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायक की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं 24 साल के थॉमस जैक ड्रेका? मेगा ऑक्शन में जिसके रजिस्ट्रेशन की है सबसे ज्यादा चर्चा
2. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो चुका है, जबकि कुछ राज्यों में मतदान की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. इस बीच शुरुआती रुझान भी सामने आ चुके हैं. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप के काफी पीछे छूट गई हैं.
3. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में हुए एक जूनियर महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: Good bye Fastag: ओवर टोल की समस्या का हमेशा के लिए हुआ अंत! सभी हाईवेज से हटेंगे टोल प्लाजा, बन गई फाइल
एक नजर कल की खास खबरों पर
बात करते हैं कल की खास खबरों के बारे तो कल यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दो मामलों में अहम फैसला सुनाया. इनमें पहला मामला UP मदरसा एक्ट को लेकर था, जिसे शीर्ष कोर्ट ने बरकरार रखा है. इससे ये साफ हो गया कि मदरसों को बंद नहीं किया जाएगा और मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स यथावत रहेंगे और उन्हें सरकारी स्कूल नहीं भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP का सख्त एक्शन, 40 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित
इसके अवाला सुप्रीम कोर्ट की दूसरी बेंच ने कल प्राइवेट प्रॉपर्टी को लेकर भी फैसला सुनाया. जिसके तहत अब सरकारें सभी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं कर सकेंगी. वहीं IPL से जुड़ी खबरों में इस बार खिलाड़ियों की नीलामी यानी आईपीएल ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब में होगा.
-
Nov 06, 2024 21:15 ISTमहाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने किया पांच गारंटियों की घोषणा
महाराष्ट्र चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने 5 गारंटियों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत महालक्ष्मी योजना में महिलाओं को हर माह 3000 रुपये और महिलाओं और लड़कियों के लिए फ्री बस यात्रा मिलेगी. किसानों का 3 लाख रुपये तक का ऋण माफ और नियमित ऋण भुगतान पर 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया है. इसके अलावा जाति मुक्त जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण सीमा हटाने का प्रयास होगा. 25 लाख रुपये तक का स्वाथ्य बीमा मुफ्त दवाएं. बेरोजगार युवाओं को हर माह 4000 रुपये तक की सहायता मिलेगी.
-
Nov 06, 2024 19:42 ISTगृह मंत्री अमित शाह से मिले पवन कल्याण
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक बातचीत हुई। नेताओं ने एक दूसरे को प्रतीक चिह्न भेंट किया.
-
Nov 06, 2024 14:59 ISTपीएम मोदी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई
PM Modi congratulated Trump on his victory: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अमेरिका की सत्ता में शानदार वापसी की है. इस पर पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. पीएम मोदी ने फोन कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर खुशी हुई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.'
Heartiest congratulations my friend @realDonaldTrump on your historic election victory. As you build on the successes of your previous term, I look forward to renewing our collaboration to further strengthen the India-US Comprehensive Global and Strategic Partnership. Together,… pic.twitter.com/u5hKPeJ3SY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024 -
Nov 06, 2024 13:55 ISTछठ पूजा के लिए तैयार हुए दिल्ली के घाट, आईटीओ घाट पर तैयारियां पूरी
Chhatha Mahaparva 2024: छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए दिल्ली में भी तैयारियां जारी है. दिल्ली में आईटीओ घाट को छठ पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है.
#WATCH | Delhi | Preparations for Chhath Puja are underway in full swing at ITO Yamuna Ghat
— ANI (@ANI) November 6, 2024
Drone visuals were shot at 1030 hours today pic.twitter.com/6D1zMSc12C -
Nov 06, 2024 10:37 ISTजम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
Jammu Kashmir Assembly Session: उधर केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कार्यवाही जारी है. इस बीच बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा हो गया. इस पर डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने समाधान की मांग की थी, तो एलओपी सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई थी.
#WATCH | Srinagar: Ruckus breaks out at J&K assembly over a resolution on the restoration of Article 370.
— ANI (@ANI) November 6, 2024
Deputy CM Surinder Kumar Choudhary had demanded the resolution, LoP Sunil Sharma had objected to it. pic.twitter.com/2W5q12old0 -
Nov 06, 2024 10:33 ISTदिल्ली के नेहरू विहार इलाके में 16 साल के किशोर की हत्या
Delhi Crime: उधर राजधानी दिल्ली में आए दिन हत्या और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीत मंगलवार देर रात नेहरू विहार इलाके में 16 वर्षीय एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि किशोर पर रात करीब 8.30 बजे चाकू से हमला किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. हत्या के संबंध में दयालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | Delhi: A 16-year-old boy was stabbed to death by a group of boys at night around 8:30 pm in Nehru Vihar. The minor boy succumbed to stab wounds at a hospital. Case registered at Dayalpur PS, investigation underway: Rakesh Pawaria, DCP (05/11) pic.twitter.com/UKMZU3aorv
— ANI (@ANI) November 6, 2024 -
Nov 06, 2024 10:28 ISTकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पौधारोपण
MP News: केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण किया. बता दें कि इनदिनों केंद्रीय मंत्री चौहान झारखंड विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. जहां वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister Shivraj Singh Chouhan plants a sapling in Bhopal. pic.twitter.com/3RDQGpdFn7
— ANI (@ANI) November 6, 2024 -
Nov 06, 2024 10:25 ISTयूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, बिजली के पोल से टकराई बस, 16 यात्री घायल
UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक प्राइवेट बस न्यू बाईपास के पास बिजली के पोल से टकरा गई. पोल से टकराने के बाद बस पलट गई. जिसमें 16 यात्री घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये बस हमीरपुर से इगलास जा रही थी, लेकिन किचनोरा पुल के पास बिजली के एक खंभे से टकराकर पलट गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा रात करीब 3.15 बजे हुआ. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें आगरा रेफर किया गया है.