Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. दिसंबर का पहला सप्ताह बीच चुकी है और इसी के साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर देखने को मिलने लगा है.
दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में शनिवार से ठंडी हवाओं के चलते लोग कांपने लगे. उधर जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते तापमान माइनस में चला गया है. इसी के साथ मैदानी इलाकों में भी अब हाड़ जमाने वाली ठंड की शुरुआत हो जाएगी.
उधर पहोड़ी देश बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. यहां हिंसा का दौर जारी है और हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश में दो इस्कॉन मंदिरों पर हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इस्कॉन के दो मंदिरों में आग लगा दी है. जिसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां जलकर खाक हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के चलते हालात बेहद खराब बने हुए हैं. सीरिया में जारी गृह युद्ध के चलते करीब 2000 सीरियाई सैनिक शरण लेने के लिए सीमा पार कर इराक पहुंच गए. बता दें कि सीरिया में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से गृह युद्ध चल रहा है. अब यहां विद्रोही गुटों ने एक बार फिर से बशर अल असर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट
वहीं संसद का शीतकालीनी सत्र जारी है. शुक्रवार को दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी कर रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती हैं.
आज की मुख्य खबरें
1. रक्षा मंत्री आज से तीन दिवसीय रूस दौरे पर जा रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री रूस निर्मित आईएनएस तुशील को भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे. इसके साथ ही वह द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को भी श्रद्धांजलि देंगे.
ये भी पढ़ें: Subhash Ghai Health Update: मशहूर फिल्ममेकर की अब कैसी है तबीयत, डॉक्टर ने स्टेटेमेंट जारी कर दी हेल्थ अपडेट
2. उधर पंजाब के किसान एक बार फिर से आज दिल्ली कूच करेंगे. 101 किसानों का जत्था हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकलेंगे. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
-
Dec 08, 2024 18:09 ISTदिल्ली कूच को लेकर क्या बोले सरवन सिंह पंढेर
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच भारी तनाव देखने को मिला. आज दिल्ली कूच पर दोबारों से अड़े किसनों को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर रोक दिया. इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों को वापस बुलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अगला निर्णय बैठक के बाद लेंगे.
-
Dec 08, 2024 16:15 ISTकिसान शांति बनाए रखें और इजाजत के बाद ही प्रवेश करेंः DSP
शंभू बॉर्डर पर डीएसपी शाहाबाद रामकुमार के अनुसार, पुलिस टीम सुबह से ही यहां तैनात है. हमने स्पष्ट आदेश दिए थे कि हम उनकी (किसानों की) पहचान और अनुमति की जांच करेंगे और उसके बाद ही हम उन्हें आगे बढ़ने देंगे। मगर किसानों ने असहमति जताई. हम चाहते हैं कि वे शांति बनाए रखें और इजाजत लेने के बाद प्रवेश करें.
-
Dec 08, 2024 14:55 ISTपुलिस ने बरसाए किसानों पर फूल
Farmers Protest: किसानों पर आंसू गैस छोड़ने के बाद पुलिस का एक और रूप देखने को मिला. शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों को रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ देर बार किसानों के ऊपर फूल भी बरसाए. जिससे किसान बिना किसी शोर शराबे और हंगामा के शंभू बॉर्डर से आगे न बढ़ें.
#WATCH | Police sprinkle flower petals on the farmers at the Punjab-Haryana Shambhu border who are protesting and trying to move ahead as they begin their 'Dilli Chalo' march, today pic.twitter.com/EjIs3vVWsc
— ANI (@ANI) December 8, 2024 -
Dec 08, 2024 14:53 ISTशंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाए किसान, रोका गया दिल्ली मार्च
Farmers Protest: पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान का दिल्ली मार्च आज भी शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाया. हरियाणा पुलिस ने आज भी किसानों को बॉर्डर पर ही रोक लिया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर बवाल हुआ. किसानों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस तक छोड़नी पड़ी.
#WATCH | Latest visuals of tear gas being used at Punjab-Haryana Shambhu border by police to disperse the farmers' protesting and trying to move ahead as they begin their 'Dilli Chalo' march, today pic.twitter.com/7UPuQGT5oG
— ANI (@ANI) December 8, 2024 -
Dec 08, 2024 13:03 ISTशंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने पर अड़े किसान, पुलिस ने आंसू गैस का किया इस्तेमाल
Kisan Andolan: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच जमकर बवाल हो गया है. दरअसल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए सैकड़ों किसान डटे हुए हैं. जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आसूं गैस का इस्तेमाल किया है. बता दें कि किसानों ने शुक्रवार को दिल्ली कूच करने का अपना इरादा छोड़ दिया था और सरकार को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया था. उसका बाद किसान आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
#WATCH | Police use tear gas to disperse farmers who began their 'Dilli Chalo' march today, but stopped at the Shambhu border
— ANI (@ANI) December 8, 2024
"We will first identify them (farmers) and then we can allow them to go ahead. We have a list of the names of 101 farmers, and they are not those people… pic.twitter.com/KGpmxDjGD4 -
Dec 08, 2024 12:41 ISTजम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, 2-3 संदिग्धों के छिपे होने की सूचना
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बताया जा रहा है कि हीरानगर कस्बे में 3-4 संदिग्धों के छिपे हुए होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. बताया जा रहा है कि छिपे हुए संदिग्धों के पास हथियार भी मौजूद है. हथियारबंद संदिग्धों को देखे जाने के बाद दयालाचक-बिलावर रोड के पास परंगोली इलाके में घेराबंदी की गई है, उसके बाद यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. एसएसपी शोभित सक्सेना के मुताबिक, कुछ लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देखने की सूचना दी. उसके बाद इलाके में तुरंत कार्रवाई की गई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
-
Dec 08, 2024 10:42 ISTबांग्लादेश के दो इस्कॉन मंदिरों में लगाई आग
Bangladesh Violence: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. इस बीच इस्कॉन के दो मंदिरों पर हमला करने और लगाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से देवी-देवताओं की मूर्तियां जलकर राख हो गई हैं. इस बात की जानकारी इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3 बजे उपद्रवियों ने ढाका जिले के धौर गांव में स्थित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर और श्रीश्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी.