Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कल यानी रविवार (10 नवंबर) को रिटायर होने वाले हैं. हालांकि उनका लास्ट वर्किंग डे शुक्रवार को था.
इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब पुरुष टेलर को लेकर सख्त नियम बना दिया है. जिसके तहत अब पुरुष दर्जी यानी टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकेंगे. उधर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला लिया गया है. जबकि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने प्रोजेक्ट 'शौर्य गाथा' की लॉन्चिंग की.
ये भी पढ़ें: Firozabad Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, फिरोजाबाद के पास बस-कैंटर की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत
आज की मुख्य खबरें
1. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ दो रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की पहले रैली अकोला में होगा. इसके बाद वह नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इन रैलियों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कल यानी शुक्रवार को धुले और नाशिक में दो चुनावी जनसभाएं की थीं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: पीएम मोदी की महाराष्ट्र में आज दो रैलियां, अकोला और नांदेड़ में करेंगे जनसभा, बढ़ाई गई सुरक्षा
2. उधर महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी झारखंड के चाईबासा और गढ़वा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. वहीं गृह मंत्री शाह ने भी राज्य में इसी सप्ताह कई रैलियां की हैं.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुरूष योग टीचर नहीं दे सकेंगे महिलाओं को ट्रेनिंग! गाइडलाइन हुई जारी
3. उधर कांग्रेस आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की उद्देश्य बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगातार लगाए जा रहे झूठे चुनाव प्रचार का जवाब देना है.
4. उधर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में आज से 14 कोसी परिक्रमा शुरू होने जा रही है.
-
Nov 09, 2024 21:56 ISTहरियाणा की शहरी स्वामित्व योजना को लेकर सीएम का बड़ा एक्शन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. प्रदेश के दो ज्वाइंट कमिश्नर और एक EO की 15 दिन की तनख्वाह काट दी है. यह कार्रवाई सीएम आवास पर चल रहे सीएम डैशबोर्ड सेल पर मिली शिकायत के बाद हुई है.
-
Nov 09, 2024 21:01 ISTबारामूला: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की आशंका है। एनकाउंटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है.
-
Nov 09, 2024 14:01 ISTनागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने शुरू किया सीप्लेन सेवा का ट्रायल रन
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने शनिवार को राज्य के एनटीआर जिले में विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक सीप्लेन सेवा का ट्रायल रन शुरू किया. इस दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि, "यह पर्यटन के लिए काफी अच्छा है, भविष्य केवल पर्यटन के लिए है. यह लोगों के लिए रोजगार, धन और नए अनुभव भी पैदा करेगा." उन्होंने कहा कि, इसलिए मैं केवल समुद्री विमानों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहता, हम पर्यटन और औद्योगिक दर्जा दे रहे हैं.
#WATCH | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, Rammohan Naidu, Minister of Civil Aviation board a seaplane as the trial run of seaplane service from Vijayawada to Srisailam in NTR District begins today pic.twitter.com/RBwh6GG2NY
— ANI (@ANI) November 9, 2024 -
Nov 09, 2024 09:56 ISTहापुड़ में रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भीषण आग
UP Fir News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रिफाइंड तेल के एक गोदाम में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि हापुड के बाबूगढ़ में रिफाइंड तेल के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम से आग की ऊंची-ऊंची लपटे निकलती हुई देखी जा सकती हैं. फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं.
#WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: Fire broke out at a refined oil warehouse in Babugarh. Firefighting operation is underway pic.twitter.com/EzvDZA2ObT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2024 -
Nov 09, 2024 09:23 ISTसाफ नहीं हो रही दिल्ली की हवा, AQI अभी भी 400 के पास
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी साफ होने के नाम नहीं ले रही, दिवाली के एक सप्ताह बाद भी राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के आसपास बना हुआ है. इस बीच शनिवार सुबह भी दिल्ली के आसमान में धुंध की परत छाई देखी गई. हालांकि एक्यूआई में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई और ये गिरकर 393 अंक पर आ गया. हालांकि ये अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: A layer of smog engulfs the area surrounding Akshardham as the AQI drops to 393, categorised as 'very poor' according to the CPCB. pic.twitter.com/Kao3V11q8l
— ANI (@ANI) November 9, 2024 -
Nov 09, 2024 09:19 ISTशिवसेना (UBT) की अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में चुनावी उठापटक जारी है. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने एक नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया. दरअसल, पार्टी ने अपने पूर्व हिंगोली सांसद सुभाष वानखेड़े को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निकाल दिया.
Shiv Sena UBT has expelled its former Hingoli MP Subhash Wankhede from the party for being involved in anti-party activities: Shiv Sena UBT#MaharashtraElection2024
— ANI (@ANI) November 9, 2024 -
Nov 09, 2024 08:42 ISTचिली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake in Chile: उधर दक्षिण अमरीकी देश चिली में भूकंप का खबर है. बताया जा रहा है कि दक्षिणी चिली में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र चिली के कोचरन से 278 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में दर्ज किया गया. जो जमीन से 10 किमी की गहराई में था. भारतीय समयानुसार ये भूकंप शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे महसूस किया गया.
-
Nov 09, 2024 08:37 ISTपालघर में गाड़ी से 3 करोड़ कैश बरामद
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में चुनावी शोर जारी है. इस बीच राज्य में कैश का खेल भी शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के बीच शनिवार तड़के मुंबई के पालघर में गाड़ी से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वाडा पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एक कार वाडा पाली मार्ग पर विक्रमगढ़ की ओर जा रही थी. संदेह होने पर पुलिस गाड़ी को रोकर चालक से पूछताछ की. इसके बाद कार को वाडा पुलिस स्टेशन लाया गया. जहां जांच के दौरान कार से 3.70 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया.
Palghar, Maharashtra | Wada police seized over Rs 3.70 crore from a car. The driver and car were brought to the police station and the investigation is on. The car was going to Wada, Vikramgarh from Airoli, Navi Mumbai, the car belongs to a company and they claimed that cash was…
— ANI (@ANI) November 9, 2024