Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. आज की मुख्य खबरों में रूस में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह रूस के लिए रवाना हुआ. उधर बंगाल की खाड़ी से उठे विनाशकारी चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के कई जिलों में स्कूलों को तीन दिनों तब बंद रखने का आदेश दिया गया है.
भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता
16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कज़ान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई है. पुतिन संग द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, 'रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क में रहे हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए. शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं. हमारे सभी प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं. आने वाले समय में भी भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.
पीएम मोदी का रूस दौरा
Brics Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) सुबह रूस के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय दौरे के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि रूस के कजान शहर में आज से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा मना जा रहा है कि पीएम मोदी और जिनपिंग की भी यहां मुलाकात हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 'किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत', कनाडा से तनाव के बीच बोले PM मोदी
बंगाल की खाड़ी में उठा 'डाना' चक्रवात
उधर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की खबर है. इस चक्रवाती तूफान को डाना नाम दिया गया है. इसके असर से कई तटीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग की मानें तो डाना चक्रवात से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. डाना चक्रवात के असर को देखते हुए ओडिशा के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 22 October 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि वाले लोगों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा, जानें अन्य का हाल!
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: पापा बने स्टार क्रिकेटर सरफराज खान, बर्थडे से 2 घंटे पहले ही हुआ बेटे का जन्म
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड कांड में नया अपडेट
उधर मुंबई में पिछले दिनों हुई एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच अब राजस्थान तक पहुंच गई है. जांच में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया वह राजस्थान से मुंबई ले जाई गई थी. इसलिए अब मुंबई पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के संपर्क किया है.
-
Oct 22, 2024 12:54 ISTरूस के कजान शहर पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के शहर कजान पहुंच गए हैं. जहां वह 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस कर रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात कई वैश्विक नेताओं से हो सकती है. जिनमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम भी शामिल है.
Prime Minister Narendra Modi lands in Kazan, Russia. He is here to attend the 16th BRICS Summit, being held under the Chairmanship of Russia.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
The Prime Minister is also expected to hold bilateral meetings with his counterparts from BRICS member countries. pic.twitter.com/AHPG7LRQn2 -
Oct 22, 2024 12:36 ISTCRPF के स्कूलों को मिली बम की धमकी
Bomb Threats: विमानों के बाद अब देशभर के कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये धमकी सोमवार देर रात मिली, लेकिन बाद में ये झूठी धमकी साबित हुई. इनमें से दो स्कूल दिल्ली और एक हैदराबाद का शामिल है. बताया जा रहा है कि यह धमकी सोमवार देर रात इन स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए एक ईमेल के माध्यम से दी गई थी.
Several Central Reserve Police Force schools across the country received hoax bomb threat. Of them, two are in Delhi and one in Hyderabad. The threat was delivered through an email circulated to the management of these schools late Monday night: Sources
— ANI (@ANI) October 22, 2024 -
Oct 22, 2024 12:28 ISTजबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, आठ लोग घायल
Jabalpur Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि ये धमाका फिलिंग सेक्शन में हुआ है. जिसमें करीब 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: A blast occurred at the filling section in Ordnance Factory Khamaria at Jabalpur. Around 8 injuries reported. Details awaited.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
Visuals from the hospital where two of the injured people have been rushed to. pic.twitter.com/AnEVqCRJsJ -
Oct 22, 2024 11:44 ISTदिल्ली में लागू किए गए ग्रेप-2 के नियम
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अब ग्रेप-2 के नियम लागू कर दिए गए हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, ''AQI 300 के पार पहुंच गया है, इसी के साथ आज से दिल्ली में GRAP-II नियम लागू हो गए हैं. GRAP-II में 5 नई पहल शुरू की गई हैं. जिसके तहत डीजल जनरेटर विनियमित किया जाएगा, मेट्रो और बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पार्किंग लागत बढ़ाई जाएगी ताकि लोग आवागमन के लिए अपनी कारों का उपयोग न करें. इसका उद्देश्य धूल और वाहन प्रदूषण को कम करना है."
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "... Now that AQI has crossed 300, GRAP-II rules have been implemented in the entire North India from today... 5 new initiatives have been introduced in GRAP-II... Diesel generators will be regulated. The frequency of metros and… pic.twitter.com/eQApdykzYP
— ANI (@ANI) October 22, 2024 -
Oct 22, 2024 08:30 ISTजहरीली हुई दिल्ली की हवा, 328 हुआ एक्यूआई
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. प्रदूषण का आलम ये है कि सर्दियां शुरू होने से पहले ही दिल्ली में सुबह के समय भी अंधेरा छाने लगा है. राजधानी धुंए की चादर में ढंकी हुई नजर आने लगी है. मंगलवार सुबह दिल्ली के कर्त्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छा देखी गई. इस दौरान AQI गिरकर 328 पर पहुंच गया है, जिसे CPCB के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
#WATCH | A layer of smog engulfs Kartavya Path and surrounding areas of Delhi as the AQI drops to 328, categorised as ' Very Poor' according to the CPCB pic.twitter.com/nz8gKhxH2P
— ANI (@ANI) October 22, 2024 -
Oct 22, 2024 08:27 ISTबंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान डाना का असर दिखाई देने लगा है. बंगाल और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल रही है. इसका सबसे ज्यादा असर आज के बाद दिखाई देगा. जिसके चलते ओडिशा के कई राज्यों में 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
Schools to remain closed in Ganjam, Puri, Jagatsinghpur, Kendrapara, Bhadrak, Balasore, Mayurbhanj, Keonjhar, Dhenkanal, Jajpur, Angul, Khurda, Nayagargh and Cuttack districts from October 23-25 in view of the impending cyclonic storm over Bay of Bengal. pic.twitter.com/IF911e04oR
— ANI (@ANI) October 22, 2024