Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. आज की मुख्य खबरों में जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला और बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान की खबरें शामिल हैं. इसके अलावा आज यानी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने देश के शहीद वीर सपूतों को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी.
हरियाणा सरकार में विभागों का आवंटन
उधर हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद सभी मंत्रियों को मंत्रालयों का बंटवारा भी प्रमुख खबरों में है. CM नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त मंत्रालय अपने पास रखे हैं. अनिल विज को नई सैनी सरकार में तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार के मंत्रियों को मिले विभाग, CM सैनी गृह-वित्त और अनिल विज इन मंत्रालयों की संभालेंगे जिम्मेदारी
सुप्रीम कोर्ट में आज इन मामलों की सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट में यूपी के मदरसा एक्स को असंवैधानिक घोषित किए जाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले की भी सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Prize Money: विनर न्यूजीलैंड की टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानें टीम इंडिया को कितने पैसे मिले?
बंगाल में फिर से जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल
उधर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने हुई महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का खिलाफ डॉक्टरों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. इसी घटना के विरोध में आज से बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं. जूनियर डॉक्टर्स आज यानी सोमवार को प्रदर्शन करके बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी तैयारियां जारी
उधर महाराष्ट्र और झारखंड में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की जोरों से तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही 15 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव भी अगले महीने होने वाला है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रहे हैं. रविवार को बीजेपी ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी.
-
Oct 21, 2024 13:56 ISTकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गांदरबल हमले की निंदा
Jyotiraditya Scindia: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''मैं आतंकी हमले की निंदा करता हूं और हमारी सरकार उन लोगों को करारा जवाब देगी जो सोचते हैं कि देश में आतंकवाद का माहौल पैदा कर पाएंगे.''
#WATCH | Gwalior, MP: On the Gagangir terror attack, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "I condemn the terrorist attack and our government will give a befitting reply to those who think that an atmosphere of terrorism will be created in the country."
— ANI (@ANI) October 21, 2024
On Jharkhand and… pic.twitter.com/PoR20nrp1W -
Oct 21, 2024 13:53 ISTपुलिकर्मियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Police Commemoration Day: आज पुलिस स्मृति दिवस है. इस मौके पर तमाम राजनेताओं ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | J&K: Police personnel pays homage to the martyrs on Police Commemoration Day, in Poonch pic.twitter.com/EQxv5qW0Tt
— ANI (@ANI) October 21, 2024 -
Oct 21, 2024 10:25 ISTरोहिणी ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को लिखा पत्र
Rohini Blast Case: दिल्ली के रोहिणी में रविवार को हुए ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को चिट्ठी लिखकर 'जस्टिस लीग इंडिया' चैनल के बारे में जानकारी मांगी है. बता दें कि कल रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट के बाद शाम को एक टेलीग्राम चैनल पर सीसीटीवी फुटेज साझा किए गए थे. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जानकारी मांग रही है. टेलीग्राम ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. धमाके के संबंध में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
Delhi Police write to Telegram Messenger, seeking details on Telegram channel 'Justice League India'. After the blast outside CRPF School in Prashant Vihar, Rohini yesterday, a post on the incident along with the CCTV footage of the blast was shared on the channel. The Police are…
— ANI (@ANI) October 21, 2024 -
Oct 21, 2024 10:21 ISTझारखंड के रिम्स में जूनियर डॉक्टर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत
Jharkhand News: झारखंड के रिम्स यानी राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक जूनियर डॉक्टर और उसकी महिला मित्र हॉस्टल नंबर 4 की तीसरी मंजिल से गिर गए. जिसमें डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी.
Jharkhand | A junior doctor died after falling off the third floor of hostel number 4, with his female friend, at RIMS (Rajendra Institute of Medical Sciences) campus. The woman is in critical condition. Prima facie, it appears to be a suicide case. However, everything will be…
— ANI (@ANI) October 21, 2024 -
Oct 21, 2024 10:16 ISTयमुना में तैर रहा जहरीला झाग!
Delhi Pollution: सर्दियां आते ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया. इसी के साथ यमुना का पानी भी जहरीला होने लगा है. सोमवार सुबह दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता देखा गया, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river continues to remain high.
— ANI (@ANI) October 21, 2024
(Drone visuals shot at 9:15 am) pic.twitter.com/iocdas4t4C -
Oct 21, 2024 10:14 ISTदिल्ली के रोहिणी ब्लास्ट केस में दर्ज हुई FIR
Rohini Blast Case: दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार को हुए धमाके के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसमें लिखा गया है कि, विस्फोट के कारण स्कूल की चारदीवारी में एक छेद हो गया, इसके अलावा, विस्फोट के कारण सीआरपीएफ स्कूल के सामने की दुकानों की खिड़कियों के शीशे और साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए."
एफआईआर में आगे लिखा गया है कि, निरीक्षण के दौरान, घटनास्थल के पास एक सफेद पाउडर बिखरा हुआ पाया गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी गई. इस बीच, रोहिणी जिले की अपराध टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, एफएसएल रोहिणी, बीडीटी, एनडीआरएफ, एनएसजी, अग्निशमन विभाग और स्वाट को सूचित किया गया और सभी टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने धारा 326 (जी) बीएनएस, धारा 3, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और धारा 4, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत अपराध मामला दर्ज किया है.
Delhi Blast | FIR has been lodged in the case which reads, "... A hole in the boundary wall of the school is evident, caused by the blast. Additionally, window panes and signboards of the shops opposite the CRPF school were damaged due to the blast's impact... During the…
— ANI (@ANI) October 21, 2024