Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. आज की मुख्य खबरों में भारत और कनाडा के बिगड़ते संबंधों के बीच अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने कहा है कि कनाडा के आरोप बेहद गंभीर है और भारत सरकार को इसकी जांच में सहयोग करना चाहिए. उधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर एससीओ समित में शामिल होने के मंगलवार शाम पाकिस्तान पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
आज की मुख्य खबरें
जम्मू-कश्मीर में सीएम का शपथ ग्रहण
जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के अलावा 9 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.बता दें कि उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हालांकि अब वह केंद्र शासित प्रदेश की बागडोर संभालेंगे. 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा खत्म करने बाद यहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं.
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ कई राज्यों के उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. जबकि महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगा. झारखंड में जहां 13 और 20 नवबंर को मतदान होगा, तो वहीं महाराष्ट्र में 20 नवबंर को वोट डाले जाएंगे. जबकि दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: India Canada Crisis: भारत-कनाडा विवाद में अमेरिकी की एंट्री, ट्रुडो के आरोपों पर US ने मोदी सरकार को दी ये सलाह
दक्षिण भारत में भारी बारिश का कहर
देशभर से मानसून की विदाई के बाद भी दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के भी कई इलाकों में कल से भारी बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं स्कूल-कॉलेजों को तक बंद करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने करोड़ों बहनों की कर दी मौज, दीवाली पर फ्री मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, बंटने लगी मिठाई
-
Oct 16, 2024 13:40 ISTPM मोदी ने उमर अब्दुल्ला को दी बधाई
PM Modi: उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ लेने के बाद तमाम राजनेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने भी उमर अब्दुल्ला को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री उमर अब्दुल्ला जी को बधाई. लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा."
Congratulations to Shri Omar Abdullah Ji on taking oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir. Wishing him the very best in his efforts to serve the people. The Centre will work closely with him and his team for J&K's progress. @OmarAbdullah
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2024 -
Oct 16, 2024 13:10 ISTबिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत
Bihar News: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का तांडव सामने आया है. बताया जा रहा है कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब पीने से कम से कम सात लोगों की मौत हुई है. इनमें सारण में एक शख्स की मौत हुई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सीवान में छह लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है. हालांकि सीवान के ही एक ग्रामीण ने 15-16 लोगों की मौत होने की बात कही है. हालांकि अभी तक कितने लोगों की जान गई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
-
Oct 16, 2024 12:28 ISTशपथ ग्रहण के बाद क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, "मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देती हूं क्योंकि उन्हें लंबे समय के बाद एक स्थिर सरकार मिली है. 5 अगस्त 2019 के बाद ये मुश्किल वक्त था. हमें उम्मीद है कि जो सरकार बनी है वह सबसे पहले घावों पर मरहम लगाएगी और लोगों की समस्याओं और पीड़ाओं का समाधान करेगी और 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करेगी. जम्मू-कश्मीर के लोग उस फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं, साथ ही सरकार बेरोजगारी, नशाखोरी, बिजली और अन्य मुद्दों पर काबू पाने के रास्ते तलाशेगी.''
#WATCH | Srinagar: After attending the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir, PDP chief Mehbooba Mufti says "I congratulate the people of J&K as they have got a stable govt after a long time. It was a very difficult time for the people… pic.twitter.com/3Zo2ysLCw1
— ANI (@ANI) October 16, 2024 -
Oct 16, 2024 12:25 ISTउमर अब्दुल्ला को विपक्षी नेताओं ने दी बधाई
Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके मुख्यमंत्री बनने के बात इंडिया गठबंधन के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी अब्दुल्ला के बधाई दी. जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि, "मैं उमर अब्दुल्ला को बधाई देता हूं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के नए सीएम के रूप में शपथ ली है और उनके मंत्रिपरिषद को भी. मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए काम करेंगे और जनता के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान भी करेंगे."
#WATCH | J&K BJP President Ravinder Raina says, "I congratulate Omar Abdullah who has taken oath as the new CM of J&K and also his Council of Ministers. I hope that they will work to further establish peace in J&K and also resolve the issues faced by the public." pic.twitter.com/mtOSHJi0Xt
— ANI (@ANI) October 16, 2024 -
Oct 16, 2024 11:24 ISTविजयवाड़ा में कमला नेहरू महिला छात्रावास की दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित सूर्यरावपेट में कमला नेहरू महिला छात्रावास की दीवार गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है. जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के चलते ये हादसा हुआ. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
#WATCH | Andhra Pradesh: Several vehicles were damaged after a wall collapsed at the Kamala Nehru Women's Hostel in Suryaraopet, Vijayawada. The incident was caused by heavy rains in the region. No casualties reported. pic.twitter.com/jXy60aEa85
— ANI (@ANI) October 16, 2024 -
Oct 16, 2024 10:06 ISTउमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये नेता
Omar Abdullah Oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई नेता श्रीनगर पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और सीपीआई नेता डी राजा भी उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि उपराज्यपाल 11.30 बजे उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगा.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, DMK MP Kanimozhi Karunanidhi, NCP-SCP MP Supriya Sule and CPI leader D Raja in Srinagar to attend the swearing-in ceremony of J&K CM-designate Omar Abdullah
— ANI (@ANI) October 16, 2024
Omar Abdullah to take oath as J&K CM today.
(Pics: Akhilesh Yadav's social media… pic.twitter.com/TO4tSGzFmn -
Oct 16, 2024 09:57 ISTउमर अब्दुल्ला के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अब मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले ही उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from outside the residence of JKNC Vice President Omar Abdullah in Srinagar.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
Omar Abdullah will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/ekqMraYQvI -
Oct 16, 2024 08:47 ISTकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की आज सुनवाई
Allahabad High Court: उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई करेगा. इस मामने की सुनवाई जस्टिस मयंक कुमार जैन की बेंच में हो रही है. बता दें कि मामले में हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल 18 सिविल वादों पर सुनवाई चल रही है.
-
Oct 16, 2024 08:45 ISTउमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण आज
Jammu Kashmir CM Oath: उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा 9 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला आज दूसरी बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को सुबह 11ः30 बजे शपथ दिलाएंगे.
-
Oct 16, 2024 08:27 ISTइंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी
IndiGo Flight Bomb Threats: देश की विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की खबरें लगातार आ रही है. इस बीच अब इंडिगो के एक विमान के बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. दरअसल, सऊदी अरब से लखनऊ आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद विमान की जयपुर में आपात लैंडिंग कराई गई हैं. जहां विमान में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक विमान से कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है.
Correction | Flight 6E 98, operating from Dammam (Saudi Arabia) to Lucknow, was redirected* to Jaipur due to a security-related alert. The aircraft was isolated, and all passengers were safely disembarked. We are working closely with the relevant authorities, and mandated checks…
— ANI (@ANI) October 16, 2024