Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. देश की राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है, उधर बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस में हैं. जहां आज वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.
आज की मुख्य खबरें
1. देश की राजधानी गैस चैंबर बनती जा रही है. सर्दियों की शुरुआत से ही पहले दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. राजधानी का वायुगु णवत्ता सूचकांक लगातार बढ़ रहा है. जो अब बढ़कत 350 के आसपास पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगी है. कई लोगों को गले में खराश और आंखों में जलस महसूस होने लगी है.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर हैं. वह मंगलवार को रूस के एक शहर कजान पहुंचे. जहां उन्होंने कल शुरू हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत की. आज पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इस बैठक में तमाम मुद्दों के साथ पूर्वी लद्दाख में पैदा हुए तनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है. हालांकि अब इसे लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस द्विपक्षीय बैठक में इस सहमति को और पुख्ता कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान से मुलाकात, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय और किन खास मुद्दों पर चर्चा, जानिए
3. उधर बंगाल की खाड़ी से उठे डाना चक्रवाती तूफान ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. चक्रवाती तूफान के असर से आज कई तटीय राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग की आज मुलाकात, 5 साल बाद होगी द्विपक्षीय बैठक
4. वहीं राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से बवाल हो गया. दरअसल, मंगलवार देररात जामिया में जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच की ओर से ज्योतिर्मय 2024 कार्यक्रम कराया गया था. इस दौरान यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के पास रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ. जहां दीपक सजाने की प्रतियोगिता चल रही थी. आरोप है कि तभी दूसरे समुदाय के छात्रों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और रंगोली को पैरों से मिटा दिया. इसके बाद एबीवीपी के छात्रों से उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस दौरान दूसरे समुदाय के छात्रों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
-
Oct 23, 2024 13:13 ISTबेंगलुरु की निर्माणाधीन इमारत का CCTV वीडियो आया सामने
Bengaluru Building Collapse Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को धराशायी हुई एक निर्माणाधीन इमारत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस सीसीटीवी फुजेट में बहुमंजिला इमारत चंद सेकंड में धराशायी हो गई. बता दें कि बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से में होरामवु अगरा में हुए इस हादसे में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
#WATCH | Karnataka: CCTV visuals show the exact moment when an under-construction building in the Horamavu Agara area in the eastern part of Bengaluru collapsed on 22nd October. Five deaths have been reported in the incident.
— ANI (@ANI) October 23, 2024
(Video Source: Civil Defence Force, Karnataka) pic.twitter.com/8JQCUUDYXU -
Oct 23, 2024 10:24 ISTआज वायनाड में नामांकन करेंगी प्रियंका गांधी, केरल पहुंचे राहुल गांधी
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह केरल के वायनाड पहुंचे. जहां आज वह अपनी बहन प्रियंका गांधी के नामांकन करने के दौरान मौजूद रहेंगे. बता दें कि राहुल गांधी इस साल केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव जीते, उसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ दिया. इसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है. जिसमें कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH | Kerala: Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives in Wayanad for the nomination filing of party's national general secretary and his sister, Priyanka Gandhi Vadra for Wayanad Lok Sabha by-elections.
— ANI (@ANI) October 23, 2024
Visuals from Sultan Bathery. pic.twitter.com/EgCeMpGolL -
Oct 23, 2024 09:27 ISTदिल्ली पर छाई धुंध की चादर!
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब होता जा रहा है. कई इलाकों मे एक्यूआई 400 के पास निकल गया है. बुधवार सुबह दिल्ली के ऊपर धुंध की पतली परत छाई दिखाई दी. इस दौरान लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती रही.
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) October 23, 2024
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/ZbOBRB0tuK -
Oct 23, 2024 07:37 ISTबेंगलुरु के होरमावु अगरा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत
Bengaluru Building Collapsed: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. हादसा शहर के पूर्वी इलाके होरमावु अगरा में हुआ. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
#WATCH | Karnataka: One dead after an under-construction building collapsed in the Horamavu Agara area in the eastern part of Bengaluru, yesterday; rescue operation underway as several feared trapped pic.twitter.com/WB87yUd2ml
— ANI (@ANI) October 23, 2024