'पंजाब के अगले विधानसभा चुनाव में 100 का आंकड़ा पार करेगी आप', उपचुनाव में जीत के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: 23 जून को आए विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम और गुजरात की विसावदर सीत पर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि 2027 के पंजाब चुनाव में पार्टी 100 का आंकड़ा पार करेगी.

Arvind Kejriwal: 23 जून को आए विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम और गुजरात की विसावदर सीत पर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि 2027 के पंजाब चुनाव में पार्टी 100 का आंकड़ा पार करेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Arvind Kejriwal AAP

आप के राष्ट्रीय संयोजकर अरविंद केजरीवाल Photograph: (X@AamAadmiParty)

Arvind Kejriwal: विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गुजरात में दो सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत ने पार्टी को एक नई जान दी है. दो सीटों पर शानदार जीत के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बुधवार को पार्टी नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पंजाब और गुजरात के मतदाताओं का आभार जताया. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज की राजनीति में एक लंबी लकीर खींचने के लिए आई है. आप साफ सुथरी राजनीति करने आई है.

राजनीति में अच्छे लोगों का आना जरूरी- केजरीवाल

Advertisment

उन्होंने कहा कि जो दो उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया जीतकर आए हैं उनका बैकग्राउंड देख लीजिए. दोनों साफ-सुथरी छवि के नेता है. जिन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट देकर विधानसभा में पहुंचाना ये सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है. केजरीवाल ने कहा कि एक समय कहा जाता था कि राजनीति में अच्छे लोगों को नहीं आना चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी ने ये धारणा तोड़ी है. 

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए लेकिन राजनीति में आकर मेहनत भी करनी चाहिए, ताकि अगर आप जीत रहे हो तो जनता आपका साथ देती है. केजरीवाल ने कहा कि राजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया के साथ आम आदमी पार्टी ने भी मेहनत की. तो जनता ने जो भारी समर्थन दिया वो अद्भुत था. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनता साफ-सुथरी राजनीति चाहती है. जनता अच्छे, ईमानदार और साफ-सुथरी छवि वाले काम करने वाले लोगों को चाहती है.

जीत का अंतर अद्भुत- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि, जीत का जो अंतर है वो अद्भुत है. दो साल बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब में सरकार चलाते हुए तीन साल हो गए. अक्सर कहा जाता है कि तीन साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता विरोधी लहर आ जाती है, अगर संजीव अरोड़ा ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर इसे पलट दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार इसी विधानसभा में 1.15 लाख वोट पड़े थे, इस बार केवल 85 हजार वोट पड़े हैं. उन 85  हजार वोटों में संजीव अरोड़ा को साढ़े दस हजार वोट मिले हैं. वो पिछली बार साढ़े सात हजार वोट से जीते थे. इस जीत का अंतर बढ़ गया.

'पंजाब के अगले चुनाव में सौ का आंकड़ा पार करेगी आप'

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि, इसका मतलब लोग इस बार पिछली बार से ज्यादा समर्थन दे रहे हैं. ऐसे अक्सर राजनीति में दिखाई नहीं देता. केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार जिस तरह से काम कर रही है. उससे लगता है कि पिछली बार 92 सीटें आई थी इस बार 100 का आंकड़ा पार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा है, जो लोग नशे में डूबे हुए थे उनके बच्चे अब नशे से बाहर आ रहे हैं. उसी का आशीर्वाद हमें मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा खेला, क्या काम करेगा ये दांव

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: भारी बारिश से उफान पर तवी नदी, तेज धारा में फंसे शख्स को किया गया रेस्क्यू

gujarat punjab Gopal italia Bhagwant Mann assembly-by-election arvind kejriwal aam aadmi party AAP
Advertisment