जम्मू-कश्मीर का विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राथर (Abdul Rahim Rather) को निर्विरोध जम्मू-कश्मीर विधानसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है. राथर सात बार के विधायक हैं. पूर्व में राथर जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राथर का नाम आगे बढ़ाया है.
बता दें, राथर पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं. वे 2002 से 2008 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे थे, उस वक्त प्रदेश में पीडीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी.
भाजपा ने उपाध्यक्ष पद के लिए बढ़ाया नाम
भाजपा ने रविवार को विधायक दल की बैठक की. बैठक में विधायकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नरिंदर सिंह रैन का अपना उम्मीदवार नामित किया है. रैना का नाम आगे बढ़ाने के लिए सभी विधायक राजी हैं.
कब हुआ था विधानसभा का आखिरी सत्र
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र छह साल से अधिक वक्त के बाद हो रही है. आखिरी बैठक 2018 में हुई थी. विधानसभा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.