Advertisment

पटाखे छोड़ने के समय हादसा, आग में जलकर तीन बच्चों की मौत, एक किशोरी गंभीर रूप से घायल

हावड़ा जिले के उलबेड़िया में आज पटाखे फोड़ने के समय एक घर में आग लग गई. इससे आग तेजी से फैली ओर दुकान को नष्ट कर दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire in factory

fire in factory

Advertisment

ओडिसा में उलबेड़िया के बाजारपाड़ा में पटाखा फोड़ते समय एक घर में आग लग गई. दहनशील सामग्री के कारण आग फैल गई. इससे तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस और दमकल सेवा दल घटनास्थल पर पहुंच गया. हावड़ा जिले के उलबेड़िया में आज पटाखे फोड़ने के समय एक घर में आग लग गई. इससे आग तेजी से फैली उसने पास की दुकान को भी नष्ट कर दिया. इस हादसे में कुल तीन लोगों की जान गई. यह घटना शुक्रवार को हावड़ा के उलबेड़िया के बाजारपाड़ा क्षेत्र में हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक तीनों बच्चे थे. पुलिस और दमकल सेवा घटना स्थल पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:  Delhi Murder: चाचा-भतीजे को इसलिए मारी गोली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, 17 दिन से हत्या की हो रही थी प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उलबेड़िया नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड के निवासी काजल मिस्त्री के घर के सामने कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे. वहां चरकी जलाने के समय आग की चिंगारी से आग लग गई. घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हुआ. 

ये भी पढ़ें:  JK में गैर-कश्मीरियों को फिर बनाया गया निशाना, बडगाम में 2 मजदूरों को मारी गोली, मचा हड़कंप!

घर में मौजूद परिवार के सदस्य फंस गए. आग में जलकर तानिया मिस्त्री, ईशान धारा और ममता खातून की मृत्यु हो गई. घायल हुई किशोरी का नाम मनीषा खातून है. सभी को बाद में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया है. गंभीर अवस्था में दो लोग उलबेड़िया मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं.

fire in factory
Advertisment
Advertisment