/newsnation/media/media_files/2025/09/28/vijay-2025-09-28-23-27-23.jpg)
vijay Photograph: (social media)
तमिल के मशहूर अभिनेता विजय थलापति को रविवार को उनके चेन्नई में मौजूद आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,उनके नीलांकरै स्थित आवास पर तलाशी को लेकर खोजी कुत्तों के साथ एक बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है. यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब 27 सितंबर को करूर में विजय की अगुवाई वाली तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. वहीं 60 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
दोषियों को पकड़ने की तैयारी
जांच अधिकारियों ने बताया कि भेजा गया धमकी वाला ईमेल का मकसद अफरातफरी को फैलाना था। यह धमकी ईमेल किसने भेजा है, इस बारे में अभी किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस की साइबर सेल इस मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ने की तैयारी हो रही है।
इलाज के लिए 2-2 लाख रुपए की घोषणा
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय थलापति की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो हई थी। वहीं कई लोग घायल हो गए। एक्टर विजय ने करुर हादसे में त्रासदी पर दुख प्रकट किया। मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 2-2 लाख रुपए की घोषणा की गई है।
शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
एक्टर विजय का कहना है कि उनका दिल टूट गया। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। करूर में अपनी जान गंवाने वालों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। वे अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।