कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख पद से हटा दिया गया. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि इस्तीफा स्वीकार किया गया या नहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान ने उन्हें परेशान कर दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे बाहर रहेंगे.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "जिस दिन मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी अध्यक्ष बने, पार्टी के संविधान के अनुसार, देश में पार्टी के अन्य सभी पद अस्थायी हो गए. यहां तक कि मेरा पद भी अस्थायी हो गया... जब चुनाव चल रहा था, मल्लिकार्जुन खड़गे ने टेलीविजन पर कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो मुझे बाहर रखा जाएगा, जिससे मैं परेशान हो गया."
ये भी पढे़ं: युवक की एक गलती के कारण उसे गंवानी पड़ी आंख, डॉक्टरों ने बताई बड़ी वजह
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें बदले जाने की घोषणा पार्टी की बैठक में की गई. "चुनाव नतीजे भी पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए अच्छे नहीं रहे. भले ही मैं अस्थायी पार्टी अध्यक्ष था, लेकिन ये मेरी जिम्मेदारी थी. जिसके बाद मैंने पार्टी अध्यक्ष खड़गे से कहा कि अगर संभव हो तो आप मेरी जगह किसी और को ले सकते हैं...इन इस बीच मुझे AICC द्वारा पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेताओं की एक बैठक बुलाने के लिए सूचित किया गया था क्योंकि पार्टी दो प्रस्ताव पारित करना चाहती थी... मुझे पता था कि बैठक मेरी अध्यक्षता में बुलाई गई थी और मैं अभी भी पश्चिम बंगाल कांग्रेस का अध्यक्ष था लेकिन उस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए गुलाम अली मीर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भी यहां हैं, उस समय मुझे पता चला कि मैं (पश्चिम बंगाल कांग्रेस का) पूर्व अध्यक्ष बन गया हूं.
मीडिया से उन्होंने बताया कि अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया था. लेकिन किसी ने मुझे यह नहीं बताया कि इसे स्वीकार किया गया या नहीं. खड़गे जी ने मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया. अगर स्वीकार किया जाता है, तो शिष्टाचार के तहत मुझे सूचित किया जाना चाहिए." .
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और टीएमसी के बीच गठबंधन की बातचीत चलने के बावजूद अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते रहे. बाद में, टीएमसी ने बातचीत रद्द कर दी और अपने फैसले के लिए चौधरी को दोषी ठहराया. ममता बनर्जी की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा और राज्य में भारी जीत हासिल की.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10