Hong Kong से दिल्ली आई फ्लाइट AI 315 में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 315 में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त विमान एयरपोर्ट के गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से उतर रहे थे.

हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 315 में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त विमान एयरपोर्ट के गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से उतर रहे थे.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
air india fire

एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग Photograph: (IG)

हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में मंगलवार को फ्लाइट में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, एक तकनीकी घटना सामने आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जब विमान गेट पर पार्क किया गया, उसी दौरान विमान के Auxiliary Power Unit (APU) में आग लग गई. 

तुरंत हो गया है शट डाउन

Advertisment

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतर रहे थे. सिस्टम की डिजाइन के अनुसार, APU ने आग लगने की स्थिति में खुद को ऑटोमेटिक shut down कर लिया. विमान को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं और सामान्य तरीके से विमान से उतर गए. 

घटना की होगी जांच

एयर इंडिया ने बताया कि विमान को तत्काल ग्राउंड कर दिया गया है और अब इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. इस पूरे मामले की जानकारी नियामक संस्था को दे दी गई है.  घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जांच पूरी होने तक विमान का संचालन रोक दिया गया है. 

Air India Crash Air India Airline Air India airlines Air India
Advertisment