Advertisment

एयर इंडिया के पैसेंजर तीन दिनों से कर रहे फ्लाइट का इंतजार, 100 यात्री एयरपोर्ट पर फंसे, जानें पूरा मामला

Passenger Stuck For 3 Days in Thailand: बच्चों और बुजुर्गों को फ्लाइट में देरी होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
air india flight

air india flight

Advertisment

Passenger Stuck For 3 Days: थाईलैंड मशहूर टूरिस्ट प्लेसों में से एक है. यहां पर आए दिन भारत से पयर्टक घूमने के लिए आते हैं. इस बीच एक ऐसी घटना हुई जो पर्यटकों को जीवन भर याद रहने वाली है. दरअसल एयर इंडिया के या​त्रियों को दिल्ली की फ्लाइट पकड़नी थी. मगर तकनीकी समस्या के कारण इस फ्लाइट को काफी देरी हो गई. इस फ्लाइट को रिशेड्यूल किया गया. अब केवल 40 लोग बचे हैं, जिन्हें आज शाम तक दिल्ली भेज दिया जाएगा. एयरलाइंस के अनुसार, सभी लोगों को रहने के लिए होटल मुहैया कराया गया.

ये भी पढे़ं: Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर की शिकायत

सोशल मीडिया पर यात्रियों खासकर बच्चों और बुजुर्गों को फ्लाइट में देरी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर यात्रियों की ओर से की गई पोस्ट के अनुसार एयर इंडिया की एक फ्लाइट के नई दिल्ली जाने वाले 100 से ज्यादा यात्री तकनीकी खराबी के कारण थाईलैंड के फुकेट में 80 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे.

ये भी पढे़ं: थम गईं सांसें! हरियाणा के बड़े मंत्री लिफ्ट में फंसे, जानें कैसे बाहर निकाला गया

जानें क्या है पूरा मामला 

यात्रियों के अनुसार, एयर इंडिया के विमान ने 16 नवंबर की रात को दिल्ली के लिए उड़ान भरी. मगर एयरलाइन के प्रतिनिधियों ने यात्रियों को ये बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान छह घंटे देरी से उड़ान भरने वाला है. यात्रियों की शिकायत है कि इसके बाद एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें विमान में चढ़ने को कहा गया. मगर एक घंटे बाद उन्हें विमान से उतार दिया. उड़ान को रद्द कर दिया गया. 

newsnation Air India Air India airlines Thailand Newsnationlatestnews Air India announcement Air India aircraft
Advertisment
Advertisment
Advertisment