Air Force: एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने वायुसेना के डिप्टी चीफ, जानें इनके बारे में सब कुछ

वायु सेना को अपना नया डिप्टी चीफ मिल गया है. नया डिप्टी चीफ के पद पर एयर मार्शल तेजिंदर सिंह को नियुक्त किया गया है. आइये जानते हैं इन अधिकारी के बारे में सब कुछ…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tejinder Singh

Air Marshal Tejinder Singh

Advertisment

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह (Air Marshal Tejinder Singh) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किए गए हैं. सिंह एनडीए के पूर्व छात्र हैं. 2007 में उन्हें वायुसेना पदक से सम्मानित किया गया है. नए पद नियुक्त होते ही एयर मार्शल तेजिंदर सिंह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे. यहां उन्होंने बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत बद से बदतर: 25 दिन में 50 हिंदू शिक्षकों से जबरन लिए गए इस्तीफे, खाली कागज पर लिखवा रहे- I Resign

कौन हैं एयर मार्शल तेजिंदर सिंह

13 जून 1987 को वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में सिंह को कमीशन दिया गया. 4500 घंटे से अधिक उड़ान के अनुभव वाले तेजिंदर सिंह ए श्रेणी के योग्य फ्लाइंग इस्ट्रक्टर हैं. नेशनल डिफेंस अकादमी के साथ-साथ सिंह डिफेंस सर्विस कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी छात्र रह चुके हैं. सिंह एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाल चुके हैं. वे जम्मू-कश्मीर में एयर अफसर कमांडिंग रह चुके हैं. वर्तमान नियुक्ति से पहले सिंह शिलॉन्ग, मेघालय में भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में वरिष्ठ वायु स्टॉफ अधिकारी थे. 

यह भी पढ़ें- Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा बनाने वाले बिल्डर पर ED की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्तियों को किया जब्त

दो माह पहले आर्मी चीफ की हुई थी नियुक्ति

बता दें, 30 जून को जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को नए आर्मी चीफ के पद पर नियुक्त हुए थे. वे भारतीय सेना के 30वें सेना प्रमुख हैं. 19 फरवरी को वे आर्मी के वाइस चीफ बने थे. भारत सरकार ने 11 जून को उनके आर्मी चीफ बनने का ऐलान किया था. द्विवेदी ने आर्मी चीफ के तौर पर जनरल मनोज पांडे की जगह ली थी. पांड 30 जून को ही रिटायर हुए थे. सर्विस के अंतिम दिन उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो साल दो महीने उन्होंने आर्मी चीफ का पद संभाला. जनरल द्विवेजी मध्य प्रदेश के रहवासी हैं. वे भी एनडीए के छात्र रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Investment Options: थोड़ी-थोड़ी बचत से भविष्य को बना सकते हैं सुरक्षित, जाने कहां निवेश करना रहेगा सुरक्षित

यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Hike: फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, आज से ही लागू हुईं नई कीमतें

airforce
Advertisment
Advertisment
Advertisment