Air Pollution: देशभर में गुरुवार को दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. लेकिन दिवाली की रात दिल्ली समेत देशभर के अन्य शहरों में हुई आतिशबाजी के बाद हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज की गई. देश के कई बड़े शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह आसमान में धुंध की चादर छाई नजर आई.
रात से ही आसमान में छाया धुआं
गुरुवार रात से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के आसमान में धुआं नजर आया. शुक्रवार सुबह तक धुंध की ये चादर और गहरी हो गई. ऐसे में तमाम लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. ऐसे में सांस की परेशानियों जूझ रहे लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता कई इलाकों में 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई है. वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 350 के पार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Diwali Celebration: देशभर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, रोशनी से जगमगा उठा देश, जमकर फूटे पटाखे
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
— ANI (@ANI) November 1, 2024
As per the CPCB, the AQI of the area is 317, in the 'very poor' category.
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/nKvFMOPZrd
जहरीली हुई दिल्ली की हवा
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में दीवाली के मौके पर पटाखे और आतिशबाजी पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा था, बावजूद इसके दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई. गुरुवार शाम होते ही लोगों ने पटाखे छोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान नई दिल्ली इलाके में भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा 'गंभीर' स्तर तक पहुंच गई. आनंद विहार और सरिता विहार में एक्यूआई 300 के पार निकल गया. इसके बाद तमाम लोगों को आंखों में जलन और बहुत से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
ये भी पढ़ें: 01 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए दिवाली रहेगी बेहद शुभ, जानें अन्य का हाल!
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Visuals of Chennai city as the AQI continues to deteriorate pic.twitter.com/ytYLZIvX42
— ANI (@ANI) November 1, 2024
चेन्नई की हवा भी हुई खराब
दिल्ली ही नहीं बल्कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की हवा भी दिवाली के बाद जहरीली हो गई. पटाखे और आतिशबाजी के बाद चेन्नई का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया. राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी भारी गिरावट दर्ज की गई. तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई के तीन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब हो गया है. राज्य के मनाली में एक्यूआई 254, अरुंबक्कम में 210 और पेरुंगुडी में 201 तक पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 1 November 2024: क्या है 1 नवंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
राजस्थान में भी दिखा आतिशबाजी का असर
राजस्थान में भी आतिशबाजी और पटाखों का असर देखने को मिला. राज्य के कई शहरों में दिवाली की रात के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब हो गया. कई जिलों में एक्यूआई 350 के पार चला गया. राजधानी जयपुर की हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब हो गई. जयपुर का एक्यूआई 350 को पार चला गया. जबकि राजसमंद में एक्यूआई 337 दर्ज किया गया. वहीं भिवाड़ी में एक्यूआई 291, बीकानेर में 283, भरतपुर में 257, चुरू में 247, सीकर 237, हनुमानगढ़ में 235 और धौलपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 216 दर्ज किया गया.