/newsnation/media/media_files/2025/03/01/0cNYASgy0AOsuztYYKgm.jpg)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Photograph: (X/@PIBAhmedabad)
Amit Shah meeting on Manipur:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को मणिपुर के हालात पर हाई लेवल मीटिंग की है. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई ये मीटिंग काफी अहम रही, जिसमें उन्होंने राज्य के सभी मार्गों की आवाजाही को लेकर एक अहम निर्देश दिया. इस बैठक में मणिपुर के गवर्नर, केंद्रीय गृह सचिव, सेना के उप प्रमुख, पूर्वी कमान के सेना कमांडर, खूफिया ब्यूरो के निदेशक, बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स और असम राइफल्स के महानिदेशक, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार और गृह मंत्रालय (एमएचए), सेना और मणिपुर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
કેન્દ્રીય ગૃહ અને સહકારિતા મંત્રી @AmitShah એ નવી દિલ્હીમાં મણિપુરની સુરક્ષાની સ્થિતિ પર ઉચ્ચ-સ્તરીય સમીક્ષા બેઠકની અધ્યક્ષતા કરી
— PIB in Gujarat 🇮🇳 (@PIBAhmedabad) March 1, 2025
વાંચો વિગતે: https://t.co/OpHdXTL7G3pic.twitter.com/LbSt2Ss0EQ
जरूर पढ़ें: Chamoli Avalanche: चमोली हिमस्खलन में चार मजदूरों की मौत, 46 का चल रहा इलाज, 5 लोगों की तलाश जारी
शाह ने जाने मणिपुर के हालात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा बलों से वहां के हालातों को लेकर अपडेट भी लिया. मीटिंग के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार मणिपुर में स्थायी शांति बहाल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. भारत सरकार इस दिशा में सभी जरूरी प्रयास कर रही है और हर संभव मदद भी प्रदान कर रही है. बता दें कि 13 फरवरी को राज्य के राज्यपाल से रिपोर्ट मिलने के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.
Union Home Minister @AmitShah chairs a meeting in New Delhi to review the security situation in #Manipur. Manipur Governor Ajay Kumar Bhalla, Home Secretary Govind Mohan, Director of Intelligence Bureau Tapan Kumar Deka and other senior officials attend the meeting. This is the… pic.twitter.com/Fa2fvhj6iN
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 1, 2025
शाह ने दिए ये निर्देश
8 मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर लोगों की आवाजाही बाधा मुक्त सुनिश्चित की जाए. अगर कोई इसमें बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
मणिपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहले से तय जो एंट्री पॉइंट्स (Entry Points) हैं, वहां दोनों ओर बाड़ लगाने का काम जल्द पूरा किया जाए.
मणिपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशीली दवाओं को व्यापार में शामिल पूरे नेटवर्क को खत्म किया जाना चाहिए