कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई की टीम से आज यानि शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर्स का डेलिगेशन मुलाकात कर सकता है. वहीं रेजीडेंट डॉक्टरों के संगठन FORDA ने हड़ताल को वापस ले लिया है. संगठन ने पत्र जारी करते हुए कहा कि हम हड़ताल को स्थगित कर रहे हैं. मगर न्याय को लेकर हमारी जंग जारी रहेगी. इस मामले में सीबीआई ने सातवें दिन संदीप घोष से करीब 88 घंटे तक पूछताछ की. लद्दाख में गुरुवार को एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा दुरबुक पहुंचने से 3 किलोमीटर पहले हुआ, बस में 27 लोग सवार थे. ये लेह से दुरबुक की ओर जा रहे थे. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. आइए जानते हैं आज की पांच बड़ी खबरें.
यूपी पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थी मुरादाबाद पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रेलवे जंक्शन पर सैकड़ों की तादात में अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों को रूम नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली. जीआरपी पुलिस के ओर से अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई.
त्रिपुरा में भारी बारिश के कारण 22 की मौत
त्रिपुरा में बीते कुछ दिन में हुई जबरदस्त बरसात के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. अफसरों के अनुसार, राज्य में 65,400 लोगों ने 450 राहत शिविरों में शरण ले रखी है. भारी बरसात की वजह से उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. अमित शाह आज रात छत्तीसगढ़ जाने वाले हैं. शाम को करीब 4.30 बजे गृहमंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. वहीं देशभर में नक्सलवाद को लेकर चलाए अभियान में कितनी सफलता मिली. इस पर अपना बयान देंगे.
Lausanne Diamond League 2024 | Neeraj Chopra finishes second with his best throw of the season, 89.49 meters. Grenada’s Anderson Peters finished first with a throw of 90.61 meters
— ANI (@ANI) August 22, 2024
लुसाने डायमंड लीग में दूसर पायदान पर पहुंचे नीरज चोपड़ा
लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा दूसरे पायदान पर पहुंचे. वे अपने सर्वश्रेष्ठ 89.49 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 90.61 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे.
Haryana CM Nayab Singh Saini tweets, "Mansi Lathar, the beloved daughter of Lajwana Kalan village of Julana area of Jind, has won the gold medal for the country in the Under 17 World Wrestling Championship being held in Oman, Jordan. Congratulations to the daughter on becoming… pic.twitter.com/jzF2IuSwiT
— ANI (@ANI) August 22, 2024
हरियाणा के सीएम सैनी ने विश्व चैंपियन बनने पर दी बधाई
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट करते हुए जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की बेटी मानसी लाठर को रेसलिंग चैंपियनशिप में जीत की बधाई दी. मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में हो रहे अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है. सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, U17 विश्व चैंपियन बनने और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.