/newsnation/media/media_files/2025/06/25/asaduddin-owaisi-criticizes-benjamin-netanyahu-on-israel-hamas-war-2025-06-25-13-05-01.png)
Asaduddin Owaisi
Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच गाजा में लंबे वक्त से संघर्ष चल रहा है. इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गाजा में हो रहे हमलों पर चिंता जताई. उन्होंने फिलिस्तीनियों पर हो रहे हमलों की वजह इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्न्याहू को माना और उन पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि गाजा में जो भी कुछ हो रहा है, वह मानवता के खिलाफ है. इसके लिए जवाबदेही बहुत जरूरी है.
इस्राइल पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा हम सब देख रहे हैं कि कैसे गाजा में फलस्तीनियों का कत्ल-ए-आम हो रहा है. वे बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इंसानियत के नाम पर वे कलंक हैं. नेतन्याहू के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किया है. हम दुआ करते हैं, जो भी ये जुल्म कर रहा है. खुदा उसे नेस्तानाबूत कर दिया है.
अजरबैजान-तुर्किए पर भी निशाना
ओवैसी ने तुर्किुए और अजरबैजान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान और भारत के बीच में युद्ध शुरू हुआ था तब तुर्किए और अजरबैजान खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में आए थे. लेकिन जब बात फलस्तीन पर हमले होने की आती है तो ये देश इस्राइल के खिलाफ बोलने से कतराते हैं. ये इनका दोहरा रवैया है.
"फिलिस्तीन के मजलूमों के लिए इनकी आवाज़ नहीं उठती" Turkiye और Azerbaijan पर बरसे बैरिस्टर @asadowaisi#AsaduddinOwaisi#Palestine#Turkey#Azerbaijan#Gaza#owaisi#AIMIM#Israeli#BenjaminNetanyahu#Netanyahu#PalestineIsraelwarpic.twitter.com/ISapnqyzOA
— AIMIM (@aimim_national) June 25, 2025
भारत को लेकर कही ये बातें
ओवैसी ने इससे पहले कहा कि भारत शुरू से फलस्तीन का समर्थक रहा है. भारत को इसलिए सुनिश्चित करना चाहिए कि गाजा में नरसंहार बंद हो. भारत को वहां भूख-प्यास से मर रहे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाए. गाजा में आईएसआईएस के आतंकवादी नहीं बल्कि इस्राइली सेना आतंक मचा रही है. इस्राइली सेना निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं. गाजा में मस्जिदों को इस्राइल ने बमबारी कर-करके शहीद कर दिया है. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.