Advertisment

Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

Assembly Election Maha Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गए हैं. अब तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
poll of polls 2024

Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

Advertisment

Assembly Election Maha Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गए हैं. महाराष्ट्र में 58.22% तो झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर 67.59% वोट पड़े. यह शाम 5 बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. झारखंड में इसके पहले 13 नवंबर को 43 सीटों पर पहले चरण में हुए चुनाव में 66.65% मतदान दर्ज किया गया था. अब तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि Poll of Polls में किस दल को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है. 

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिनमें पूर्ण बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल के तहत अनुमान जताया है कि कहां किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. 

  • Matrize के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में BJP+ को 150-170 सीटें, CONG+ को 110-130 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने का अनुमान जताया है.
  • Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP+ को 175-195 सीटें, CONG+ को 85-112 सीटें जबकि अन्य को 7-12 सीटें मिल सकती हैं.
  • Poll Diary ने BJP को 122-186 सीटें, CONG+ को 69-121 और अन्य 12-29 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.
  • Lokshahi Marathi Rudra ने एग्जिट पोल में BJP+ को 128-142 सीटें, CONG+ को 125-140 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 18-23 जा सकती हैं. 
  • P-Marq ने BJP+ 137-157 सीटें, CONG+ को 126-146 सीटें जबकि अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
  • वहीं, Chanakya Strategies ने एग्जिट पोल में BJP+ को 152-160 सीटें, CONG+ को 130-138 सीटें तो वहीं अन्य को 6-8 सीटें मिलने की आशंका जताई है.

Poll of Polls के अनुसार, महाराष्ट्र में BJP+ को 158 सीटें CONG+ को 121 सीटें जबकि अन्य को 9 सीट सकती हैं. बता दें कि  पोल ऑफ पोल्स सभी एग्जिट पोल के अनुमान के औसत पर आधारित है. 

जरूर पढ़ें: ATACMS: क्या है ATACMS, जिससे यूक्रेन ने रूस में बरपाया कहर! जेलेंस्की बोले- अभी और भी करेंगे ऐसे हमले

झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल

झारखंड में 81 विधानसभा सीट हैं, जिन पर चुनाव हुए हैं. सत्ता पर काबिज होने के लिए किसी भी दल को 41 सीटें चाहिए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस एजेंसी ने झारखंड में किसकी जीत होने का अनुमान जताया है.

  • Times Now-JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP+ को 40-44 सीटें, JMM+ को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को एक सीट मिल सकती है.
  • P-Marq के एग्जिट पोल के अनुसार, BJP+ 31-40 को CONG+ को 37-47 जबकि अन्य को 1-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • Matrize के एग्जिट पोल में झारखंड में BJP+ की सरकार बनाने का उम्मीद जताई है. यहां BJP+ को 42-47 सीटें, JMM+ को 25-30 सीटें जबकि अन्य को 1-4 सीटें मिलने की अनुमान है. 
  • Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में BJP+ को 45-50 सीटें,CONG+ को 35-38 सीटें, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.
  • Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार, BJP+ को 25 सीटें, CONG+ को 53 सीटें जबकि अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं. ये पोल झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने का अनुमान जता रहा है.
  • Peoples Pulse के एग्जिट पोल में BJP+ को 44-53, CONG+ को 25-37 और अन्य को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Poll of Polls के अनुसार, BJP+ को 45 सीटें, JMM+ को 32 सीटें जबकि अन्य के खाते में चार सीटें जाने का अनुमान जताया है. बता दें कि पोल ऑफ पोल्स सभी एग्जिट पोल के अनुमान के औसत पर आधारित है.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: मचने वाली है भयंकर तबाही, यूक्रेन ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल तो भड़के पुतिन, गिराएंगे एटम बम!

झारखंड-महाराष्ट्र में BJP की लहर

Poll of Polls के अनुमान जताते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी गठबंधन की लहर है. अगर ये अनुमान हकीकत में बदलते हैं तो दोनों ही राज्यों में बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ महायुति गठबंधन में बीजेपी, NCP (अजित पवार गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी यानी एमवीए में कांग्रेस, NCP (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) हैं.

जरूर पढ़ें: India-Pakistan में जबरदस्त टकराव! जहाजों की हाहाकारी हुंकार से कांपा दुश्मन, Video देखें- कैसे दुम दबाकर भागा

Uttar Pradesh exit polls news-nation Assembly Elections 2024 Poll of Polls jharkhand assembly elections 2024 Maharashtra assembly elections 2024 UP by election Exit Poll 2024 Vidhan Sabha Chunav Exit Poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment