Advertisment

Big Alert: धरती पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, ISRO चीफ ने दी खौफनाक चेतावनी, जानकर पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन!

Asteroid Alert: कौन सा है ये उल्कापिंड और ये धरती के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. पृथ्वी पर मंडराते इस खतरे को लेकर ISRO चीफ ने चेतावनी दी है, जिसे जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. 

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Asteroid Alert

Big Alert: धरती पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, ISRO चीफ ने दी खौफनाक चेतावनी, जानकर पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन!

Advertisment

Asteroid Alert: धरती पर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है. एक विशाल उल्कापिंड तेजी से घरती की तरफ बढ़ रहा है. ये उल्कापिंड धरती के काफी करीब से गुजरेगा. अगर ये एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराया तो बड़ी तबाही आ सकती है. कौन सा है ये उल्कापिंड और ये धरती के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. पृथ्वी पर मंडराते इस खतरे को लेकर ISRO चीफ ने खौफनाक चेतावनी दी है, जिसे जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Mexico Shooting: मेक्सिको में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोग की मौत, रोंगटे खड़े कर देगा Video!

 'God of Chaos' है एस्टेरॉयड का नाम

एक खतरनाक और विशाल उल्कापिंड यानी एस्टेरॉयड तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इस उल्कापिंड के धरती के बेहद करीब आने की संभावना है. 'God of Chaos' नाम का एस्टेरॉयड धरती के करीब से फ्लाई करेगा. इसकी दूरी काफी कम होगी. इसका असर धरती और उस एस्टेरॉयड दोनों पर पड़ेगा. ये वही एपोफिस एस्टेरॉयड है, जिसे लेकर ISRO चीफ डॉएस सोमनाथ ने चेतावनी दी थी कि ये काफी खतरनाक है. 

ये भी पढ़ें: DY Chandrachud: विदाई भाषण में भावुक हुए CJI चंद्रचूड़, सुनाए परिवार से जुड़े अनसुने किस्से, दिल को छू लेगी कहानी!

ISRO चीफ ने दी ये खौफनाक चेतावनी

इसरो प्रमुख डॉ एस सोमनाथ ने कहा कि, ‘एक बड़ा एस्टेरॉयड हमारी मानवता के लिए खतरनाक हो सकता है. ISRO ऐसे खतरे के प्रति सचेत है. हमारा नेटवर्क फॉर स्पेस ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग एंड एनालिसिस यानी NETRA एपोफिस की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहा है, क्योंकि हमारे पास रहने के लिए एक ही पृथ्वी है. ऐसे खतरों से बचने के लिए हम सभी देशों से सहयोग करेंगे.’

ये भी पढ़ें: पुतिन ने एक झटके में दूर कर दी रशियन कपल्स की टेंशन, डेटिंग-हनीमून के लिए पैसा दे रही सरकार, लोग खुश!

2029 में पृथ्वी के करीब पहुंचेगा एस्टेरॉयड 

एस्टेरॉयड को लेकर नए अध्ययन से पता चलता है कि ये पृथ्वी से टकराने की तरफ बढ़ रहा है, जिसने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. तबाही के देवता के नाम से मशहूर इस क्षुद्रग्रह के 2029 में पृथ्वी के करीब आने का अनुमान है. पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा उल्कापिंड 13 अप्रैल 2029 को सबसे करीब पहुंचेगा. इसरो के पोर्टफोलियो में ग्रहीय रक्षा नाम का नया डोमेन जोड़ा गया है. इसका काम पृथ्वी को अंतरिक्ष से आने वाली खतरनाक वस्तुओं से बचाना है.

ये भी पढ़ें: PM Internship Scheme: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, भूलकर भी न गवाएं मौका, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई!

ISRO और NASA कर रहे खास तैयारी

इसरो दुनिया की कई अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ मिलकर इस एस्टेरॉयड का अध्ययन करेगा, ताकि उसके प्रभावों का पता लगाया जा सके. अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा ने एपोसिस के अध्ययन की खास तैयारी की है. नासा ने 8 सितंबर 2016 को OSIRIS-REx मनिशन लॉन्च किया था. इश मिशन के तहत बेन्नू एस्टेरॉयड का सैंपल पृथ्वी पर पहुंचाया गया था. उसके बाद स्पेसक्राफ्ट 'एपोफिस एस्टेरॉयड' के नए सफर पर निकल गया था.  ये स्पेसक्राफ्ट एपोफिस एस्टेरॉयड पर साल 2029 में पहुंचेगा. OSIRIS-REx मिशन का नाम भी अब OSIRIS-APEX हो गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK को लेकर विस्फोटक खुलासा, बाकी टीमों में आएगा जलजला, तो आप भी जान लीजिए ये बड़ी खबर!

isro NASA asteroid image ISRO NASA Mission Asteroid Asteroid Alert Asteroid Hit Earth Asteroid Hit World Asteroid Earth Asteroid Collision
Advertisment
Advertisment
Advertisment