Advertisment

Baba Siddique Murder Case में नया खुलासा, अब सामने आया बिश्नोई गैंग के इस दिग्गज का नाम, हैरान कर देगी खबर!

Baba Siddique murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है. आइए जानते हैं कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्या नई बात निकलकर सामने आई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Baba Siddique Murder Case (1)

Baba Siddique Murder Case में नया खुलासा, अब सामने आया बिश्नोई गैंग के इस दिग्गज का नाम, हैरान कर देगी खबर!

Advertisment

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. अब सामने आया बिश्नोई गैंग के इस शख्स का नाम सामने आया है. ये आपको हैरान कर देगी. ये खुलासा मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश के केंद्र में लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है. उसको लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने जो खुलासे किए गए हैं, वो बड़े ही शॉकिंग हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है Triphallia, जिसकी वजह से शख्स के पास थे तीन प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स हैरान!

शूटरों के संपर्क में था अनमोल बिश्नोई

एक हिंदी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा सिद्दीकी के मर्डर को अंजाम देने वाले तीनों शूटर गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार अनमोल बिश्नोई के संपर्क थे. अनमोल बिश्नोई उनको लगातार निर्देश दे रहा था और उनको गाइड कर रहा था. पता चला है कि अनमोल बिश्नोई इन शूटरों से स्नैपचैट के चरिए से बातचीत कर रहा था. 

ये भी पढ़ें: ...वो खतरनाक जासूस, जिसके दम पर Israel ने 6 दिन में जीती थी जंग, सीरियाई राष्ट्रपति पद की रेस में हुआ था शामिल

स्नैपचैट के जरिए से करता था बात

साजिश में शामिल लोगों से पुलिस को चार मोबाइल फोन मिले हैं, जिसने पता चला है कि शूटर वारदात को अंदाम देने से पहले अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट के जरिए संपर्क में थे. बता दें कि ऐसा बताया जाता है कि इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जो शूटआउट हुआ था, उसमें भी अनमोल बिश्नोई वांटेड है. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई है. अभी हाल ही में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई के सिर पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में 3 लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. मामले में मुंबई पुलिस 10 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें: China-Taiwan Tensions: क्या है एनाकोंडा स्ट्रेटजी, जिसे ताइवान के खिलाफ अपना रहा चीन, आप भी जरूर सीखें क्योंकि…

Mumbai Police Lawrence Bishnoi Anmol Bishnoi Lawrence Bishnoi gang lawrence bishnoi latest news Anmol bishnoi salman khan firing case baba siddique murder case Lawrence Bishnoi and Salman Khan Lawrence Bishnoi's brother Anmol Bishnoi'
Advertisment
Advertisment
Advertisment