Advertisment

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पनवेल और रायगढ़ में छापेमारी, 5 और गिरफ्तार

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुकी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Baba Siddique file photo

Baba Siddique (File Photo)

Advertisment

Baba Siddique Murder: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई. इस बारे में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विशेष इनपुट के आधार पर शुक्रवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और अर्जत में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की. इस  दौरान बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नितिन सप्रे को डोंबिवली से, रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नितिन सप्रे मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर के संपर्क में था.  जबकि बहराइच का शूटर शिवकुमार और धर्मराज कुर्ला में किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले कर्जत में एक कमरे में रुके थे.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे सभी लोग

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए सभी पांचों लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का आरोप है. उन्होंने कहा, इसके बाद इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: दंतेवाड़ा-नारायणपुर मुठभेड़ को लेकर आया बड़ा अपडेट, 38 नक्सली ढेर, 2.5 करोड़ से ज्यादा था इनाम

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरा वाले दिन (12 अक्टूबर) मुंबई के बांद्रा इलाके में निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के  दफ्तर के पास गोली मार दी गई थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें नजदीक के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को बेल देने वाले जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, CJI चंद्रचूड़ ने PM मोदी को लिखा पत्र 

मौके पर ही पकड़े गए थे दो शूटर

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें दो शूटर भी शामिल हैं जिन्होंने बाबा सिद्दीकी पर सबसे पहले गोली चलाई थी. इन दोनों शूटर्स को पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था.

ये भी पढ़ें: Direct Tax: इस राज्य से मिला सबसे ज्यादा डायरेक्ट टैक्स, आबादी में नंबर वन होने के बाद भी इस स्थान पर है उत्तर प्रदेश

Baba Siddique Baba Siddique Death Baba Siddique Murder baba siddique murder case baba siddique accused
Advertisment
Advertisment