हाल ही में, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मचा दिया. इस दुखद घटना के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की हैं. उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर एक शायरी पोस्ट करते हुए लिखा, “बुज़दिल डराया करते हैं अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को.” यह पंक्तियाँ न केवल उनके दर्द को दर्शाती हैं, बल्कि उस गुस्से को भी सामने लाती हैं जो उन्हें अपने पिता की असमय मृत्यु को लेकर महसूस हो रहा है.
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
जीशान ने आगे कहा कि उनके पिता ने हमेशा गरीब और निर्दोष लोगों की रक्षा की और उनकी जान इसी राह में गई. वह अपने परिवार के टूटने का दुख तो बर्दाश्त कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके पिता की हत्या का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. “मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए,” उन्होंने अपनी आवाज में आक्रोश के साथ कहा.
बेटे जीशान का दर्द और न्याय की मांग
हाल ही में इस हत्या की जांच में नया मोड़ तब आया जब मुंबई पुलिस ने एक आरोपी के फोन में जीशान की फोटो पाई. जांच में सामने आया कि इस फोटो को हत्या के साजिशकर्ताओं ने स्नैपचैट एप्लिकेशन के जरिए शेयर किया था. हत्या के समय बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस के बाहर पटाखे चला रहे थे, जब उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग
इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि सिद्दीकी को निशाना बनाया गया क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे. पिछले कुछ वर्षों में, सलमान खान को इस गैंग से लगातार धमकियां मिलती रही हैं, जो इस हत्या के पीछे एक बड़ा कारण माना जा रहा है.
परिवार कर रहा न्याय की मांग
बाबा सिद्दीकी की हत्या ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे राजनीतिक ताने-बाने को हिला कर रख दिया है. अब जीशान सिद्दीकी का यह कहना कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय चाहिए, इस बात को दर्शाता है कि इस हत्या का असर सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि समाज पर भी पड़ता है. उनके शब्दों में छिपा दर्द और न्याय की मांग इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा देती है.