बिगड़ैल औलाद है पाकिस्तान, सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Operation sindoor: देश में राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान की भावना को लेकर अक्सर मुखर रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है।

Operation sindoor: देश में राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान की भावना को लेकर अक्सर मुखर रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pandit Dhirendra Shastri On Pakistan

Operation sindoor: देश में राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान की भावना को लेकर अक्सर मुखर रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है। छतरपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हालिया युद्धविराम और पाकिस्तान की 'जीत' के दावे पर जोरदार प्रतिक्रिया दी।

Advertisment

पाकिस्तान को बताया ‘बिगड़ैल औलाद’ और ‘कुत्ते की पूंछ’

धीरेन्द्र शास्त्री ने पाकिस्तान को उसके पुराने रवैये के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसकी मानसिकता कभी भी बदल नहीं सकती। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है और उसकी सोच कुत्ते की पूंछ जैसी है, जो कभी सीधी नहीं हो सकती।" उनका यह बयान पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर को 'जीत' बताने पर आया है।

“बिना युद्ध के कोई जीत नहीं होती”

बाबा बागेश्वर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "बिना युद्ध के कोई हार या जीत तय नहीं होती।" उन्होंने पूछा कि जब भारतीय सेना ने अभी पूरी तरह से मोर्चा भी नहीं संभाला, तो पाकिस्तान किस बात का जश्न मना रहा है? उन्होंने यह भी कहा कि जब पाकिस्तान के इलाकों में बम गिर रहे थे, भारत ने तभी अपनी छोटी दीपावली मना ली थी।

हर गांव में सेना के ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत

राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बड़ा सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि देश के हर गांव में सेना के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने चाहिए। उनका मानना है कि इससे युवा बचपन से ही अनुशासन, देशभक्ति और आत्मरक्षा का अभ्यास कर सकेंगे, और आवश्यकता पड़ने पर सेना के लिए एक मजबूत सहायता बन सकेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका को दी ऐतिहासिक उपाधि

कार्यक्रम के दौरान बाबा बागेश्वर ने ऑपरेशन सिंदूर की लीडर कर्नल सोफिया कुरैशी की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका साहस झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड की मिट्टी में जन्मी सोफिया ने यह सिद्ध कर दिया कि जब भारत की बेटियां राष्ट्र के लिए खड़ी होती हैं, तो दुश्मन चाहे कोई भी हो, उसे पराजय ही मिलती है।"

सोफिया कुरैशी की शिक्षा-दीक्षा बुंदेलखंड की धरती पर हुई, जिसे धीरेन्द्र शास्त्री ने एक गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी वीरांगनाएं भारत की आत्मा हैं, जिन पर पूरा देश गर्व करता है।

यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: सेना का पराक्रम, पुलवामा अटैक के आंतकी को किया ढेर, पाक के 40 जवान समेत 100 से ज्यादा टेररिस्ट मारे

pakistan Pandit Dhirendra Shastri operation sindoor in hindi Operation Sindoor 2 Operation Sindoor india pakistan tensions india pakistan tension
Advertisment