Advertisment

Bangladesh में ह‍िंदुओं पर हमले का खतरनाक सच, ढाका की सड़कों पर लहूलु‍हान घूमे शख्‍स की आपबीती

22 साल के सयन घोष, अपने दोस्‍त से म‍िलने बांग्‍लादेश के शहर ढाका में गए. वहां पर कुछ लोगों ने हथ‍ियारों के साथ हमला कर द‍िया. इस हमले में सयन की आंखें, दांत और माथे पर चोट आईं. यह अटैक स‍िर्फ उन घरों पर हो रहा था जहां ह‍िंदू और भारतीय द‍िख रहे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
AI Image
Advertisment

Bangladesh violence: बांग्‍लादेश में ह‍िंदुओं के ख‍िलाफ हो रही प्रताड़ना के दौर में एक नया मामला सामने आया है जहां पश्‍च‍िम बंगाल से एक शख्स, बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में अपने दोस्‍त से म‍िलने गए लेक‍िन वहां उनपर हमला कर द‍िया गया. वह ढाका की सड़कों पर 4 घंटे लहूलु‍हान हालत में घूमते रहे लेक‍िन मदद नहीं म‍िली.  

पश्‍चिम बंगाल के बेलघार‍िया ज‍िले में रहने वाले 22 साल के सयन घोष, अपने दोस्‍त से म‍िलने बांग्‍लादेश के शहर ढाका में गए. वहां पर कुछ लोगों ने हथ‍ियारों के साथ हमला कर द‍िया. इस हमले में सयन की आंखें, दांत और माथे पर चोट आईं. यह अटैक स‍िर्फ उन घरों पर हो रहा था जहां ह‍िंदू और भारतीय द‍िख रहे हैं. सयन भले ही शन‍िवार रात को ही गेडे दर्शन बॉर्डर से अपने घर वापस लौट आए लेक‍िन खौफ अभी भी उनकी आंखों में नजर आ रहा है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Bangladesh में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा, BJP MP कंगना का फूटा गुस्सा, यूनुस सरकार को दिया ये कड़ा संदेश 

एक हफ्ते पहले दोस्‍त से म‍िलने गए थे बांग्‍लादेश 

दरअसल, 23 नवंबर को सयन, दर्शना बॉर्डर क्रॉस करके बांग्‍लादेश में गए थे. वह 26 तारीख को अपने घर वापस लौटकर आने वाले थे लेक‍िन उनके दोस्‍त ने वहीं रोक ल‍िया. वहीं बाद में घर के बाहर उनपर अटैक हो गया. उनके दोस्‍त ने बचाने की कोश‍िश की लेक‍िन वह भी घायल हो गया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Bangladesh से होगा हिंदुओं के सफाया! संविधान से सेक्युलर शब्द हटाने की तैयारी, क्या भारत में भी ऐसा होगा?

4 घंटे तक ढाका की सड़कों पर लहूलुहान हालत में घूमे 

घायल होने के बाद जब वह लोकल एड‍िम‍िन‍िस्‍ट्रेशन के पास पहुंचे लेक‍िन वहां से कोई सपोर्ट नहीं म‍िला. उसके बाद हॉस्‍प‍िटल में भी खास सपोर्ट नहीं म‍िला. इसी के साथ बांग्‍लादेश के कई चेहरे उन्‍हें सवाल‍िया न‍िशानों से घूर रहे थे क‍ि वह वहां क्‍यों आया है. सयन अपने इलाज कराने के दौरान ढाका की सड़कों पर लहूलु‍हान हालत में 4 घंटे तक घूमता रहा लेक‍िन क‍िसी का भी द‍िल नहीं पसीजा. बाद में वह ढाका मेड‍िकल कॉलेज पहुंचा जहां उन्‍हें फर्स्‍ट एड म‍िली. जैसे ही वह कुछ ठीक हुआ तो वह शन‍िवार रात को वापस अपने घर लौट आया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के बाद लगातार ह‍िंदुओं पर हमले

बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के बाद लगातार वहां रह रहे ह‍िंदुओं पर हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश में शुक्रवार को जुमे की नजाम के बाद चटगांव में हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए. देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया. मंदिर में मौजूद पूजारियों और भक्तों के साथ मारपीट और उनको जबरन मंदिर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. वहीं, धार्मिक गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. उनको राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. इस पर भी बांग्लादेश में बवाल मचा हुआ है. 

 

dhaka West Bengal Dhaka ISKCON temple Bangladesh 170 dead in Bangladesh ISKCON hindu
Advertisment
Advertisment
Advertisment