कर्नाटका के बल्लारी जिले की पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में मध्य प्रदेश के सिद्धि से आरोपी अजय कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1.21 करोड़ रूपे जब्त किए और साथ ही उसके बैंक खातों में जमा 27.97 लाख रूपे को फ्रिज किया गया है. दरअसल बल्लारी स्थित एक निजी कंपनी हिंदुस्तान किलसाइन मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पुलिस में शिकायत दर्ज की था की उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और 2 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए किसी ने धोखाधड़ी से चुरा लिए है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट में शामिल होंगे यह नेता, आतिशी के साथ लेंगे शपथ
दोनों कंपनियों के बीच पैसे का लेना देन होता था
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला की शिकायतकर्ता की कंपनी,अग्रवाल कोल कॉरपोरेशन के साथ कोयला के खरीद फरोख्त को लेकर बिजनेस करती थी. दोनों कंपनियों के बीच पैसे का लेना देन होता था. मगर कुछ दिन पहले आरोपी अजय कुमार जायसवाल ने खुद को अग्रवाल कोल कॉर्पिरेशन के कर्मचारी बताकर बल्लारी की कंपनी से संपर्क किया और पैसे दूसरे अकाउंट में डालने को कहा. इसके बाद उसने इस पैसे को अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर किया.
आरोपी के पास से 1.21 करोड़ रूपे जब्त किए
पुलिस अजय कुमार को मध्य प्रदेश से बल्लारी लाई. उससे पूछताछ जारी है,पुलिस को शक है की आरोपी अजय के साथ कुछ और लोग भी मिले है जो किसी और राज्य में मोजूद हैं. आरोपी अजय कुमार जायसवाल को पकड़ने के लिए हमारी टीम ने तुरंत करवाई की और मध्यप्रदेश चली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 1.21 करोड़ रूपे जब्त किए और साथ ही उसके बैंक खातों में जमा 27.97 लाख रूपे को फ्रिज किया गया है, कुल मिलाकर करीब 1.50 करोड़ की जब्ती की गई है.