Salman Khan News: काले हिरण मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान के बयान पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने पलटवार किया है. बिश्नोई महासभा ने सलमान खान से कहा है कि उनको अपनी गलती की माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि काले हिरण के मारे जाने का दर्द बिश्नोई समाज 24 से 25 सालों से झेल रहा है और लॉरेंस बिश्नोई भी इससे आहत है. बता दें कि सलीम खान ने कहा था कि सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उन्होंने काला हिरण नहीं मारा है.
ये भी पढ़ें: क्या है Triphallia, जिसकी वजह से शख्स के पास थे तीन प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स हैरान!
‘बाबा सिद्दीकी की हत्या जांच का विषय’
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि हमें (बाबा सिद्दीकी की) हत्या के बारे में पता नहीं है, क्योंकि पुलिस जांच चल रही है. यह जांच का विषय है. बता दें कि 15 अक्टूबर को देर रात एनसीपी (अजित पावर गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी का मुंबई के बांद्रा इलाके में मर्डर कर दिया था. बाबा सिद्दीकी हत्या में गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है. आरोप हैं कि सलमान से नजदीकी के लॉरेंस के शूटरों ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Air Pollution से निपटने का Delhi Metro का प्लान तैयार, चलाएगी अतिरिक्त ट्रिप, लोगों से भी की ये अपील!
‘माफी मांगे सलमान खान, क्योंकि…’
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने जोर देते हुए कहा कि सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है. हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं. बिश्नोई समाज चाहता है कि वह (सलमान खान) माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए, लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं. बिश्नोई समाज निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है.’
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Tensions: क्या है एनाकोंडा स्ट्रेटजी, जिसे ताइवान के खिलाफ अपना रहा चीन, आप भी जरूर सीखें क्योंकि…
‘धमकियों के पीछे वसूली’
सलमान को मिल रहीं धमकियों को लेकर सलीम खान ने कहा था कि उनको (सलमान) को जबरन वसूली के लिए ये धमकियां मिल रही हैं. सलमान किससे माफी मांगे. आपने कितने लोगों से माफी मांगी है. कितने जानवरों की आपने जान बचाई है. माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो. ये तो एक्सटॉर्शन है.’
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान, जानिए- PM मोदी के शुक्रगुजार क्यों हैं रूसी राष्ट्रपति