तमिलनाडु में बसपा नेता की हत्या की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब वहां एक और विपक्षी नेता की हत्या हो गई. शनिवार रात भाजपा नेता और शिवगंगा के जिला सचिव सेल्वाकुमार को अज्ञात हमलावरों ने मार डाला. खुलेआम बीच सड़क पर उनकी हत्या की गई. शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक डोंगरे प्रवीण उमेश ने इस हत्या की जानकारी दी. उनका कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है. शिवगंगा तालुक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विशेष टीमों का गठन किया गया है.
भाजपा नेता और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा है.
अन्नाद्रमुक की भी हुई हत्या
इसके अलावा, कुड्डालोर जिले में अन्नाद्रमुक वार्ड सचिव पद्मनाभन की भी हत्या हो गई है. कुड्डालोर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मुरली और श्रीधर के रूप में उनकी पहचान हुई है. दोनों नवनीता नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी पीके साजित का कहना है कि पद्मनाभन बाइक से जा रहा था, इस दौरान पद्मनाभन की हत्या कर दी गई. आशंका है कि दुश्मनी के कारण उनकी हत्या की गई है.