भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के चुनाव के लिए कमेटी का गठन हो गया है. कमेटी का गठन मंगलवार 15 अक्टूबर को हुआ. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद डॉ. के लक्ष्मण को कमेटी में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, रेखा वर्मा, संबित पात्रा और नरेश बंसल को सह-चुनाव अधिकारी बनाया गया है.
प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के चुनाव भी होंगे
बता दें, समिति पहले संगठन के चुनाव संभालेगी. कमेटी राज्य भाजपा संगठन के चुनाव भी कराएगी, जैसे- मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव. प्रदेश अध्यक्ष के चुनावों के बाद कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव कराएगी. इन सब काम में करीब दो महीने का वक्त लगेगा.
15 अक्टूबर को गठित की गई कमेटी ही बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगी. सबसे पहले जिला अध्यक्ष और राज्य परिषद का चुनाव होगा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. राज्य परिषद के सदस्य ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
यह खबर भी पढ़िए- महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनावों का ऐलान: राहुल गांधी की वायनाड पर भी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट
दिंसबर तक भाजपा को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
वर्तमान में जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनका कार्यकाल तो खत्म हो गया है लेकिन जून 2024 तक के लिए उसे बढ़ा दिया गया है. जब तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक नड्डा ही भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भाजपा संसदीय बोर्ड ने एक्सटेंशन दिया हुआ है. सूत्रों की मानें तो उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. खास बात है कि भाजपा के विभिन्न प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव एक दिसंबर से शुरू होंगे. 50% प्रदेश अध्यक्ष के चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू होगी.
अब तक कौन-कौन रहा है बीजेपी चीफ?
- जेपी नड्डा 2020 से अब तक
- अमित शाह 2014-2017 और 2017-2020 तक
- राजनाथ सिंह 2005-2009 और 2013-2014 तक
- नितिन गडकरी 2010-2013 तक
- एम वैंकेया नायडू 2002-2004 तक
- के जन कृष्णमूर्ति 2001-2002 तक
- बंगारू लक्ष्मण 2000-2001 तक
- कुशाभाऊ ठाकरे 1998-2000 तक
- मुरली मनोहर जोशी 1991-1993 तक
- लाल कृष्ण आडवाणी 1986-2005 तक
- अटल बिहारी वाजपेयी 1980-1986 तक.