भाजपा ने 24 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने असम की तीन, छत्तीसगढ़ की एक, बिहार की दो, कर्नाटक की एक, केरल की दो, राजस्थान की छह, मध्य प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी के सामने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है.
देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने जारी की सूची
भाजपा ने आज झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए 66 उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी की है. यह पहली लिस्ट हैं. प्रदेश की सरायकेला सीट से भाजपा ने चुनावी मैदान में चंपई सोरेन को उतारा है. सूची में बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, सीता सोरेन, सुनील सोरेन का नाम भी है.
भाजपा ने धनबार विधानसभा सीट से बाबूलाल मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. चंदनकियारी सीट से अमर बाउरी को टिकट मिला है. जामताड़ा सीट से सीता सोरेन को किस्मत आजमाने का मौका भाजपा ने दिया है. बिरंची नारायण को बोकारो से मैदान में उतारा है. इसके अलावा, पार्टी ने अर्जुन मुंडा की पत्नी को पोटका सीट से उम्मीदवार बनाया है. पढ़ें पूरी खबर