Hindenburg Research: अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को भारतीय बाजार में शुरुआती घंटों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन उसके बाद बाजार में सुधार हुआ. इस बीच बीजेपी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत के खिलाफ साजिश करार दिया. इसके साथ ही बीजेपी ने इसे लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.
बता दें कि शनिवार को आई हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट सेबी चीफ माधबी पुरी बुच और अदाणी ग्रुप के खिलाफ है जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. हालांकि, सेबी चीफ ने इस रिपोर्ट के आने के बाद सफाई देते हुए इसे बेबुनियाद करार दिया. इसके बाद बीजेपी भी कंपनी और विपक्ष पर हमला होती दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: बिहार: जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 9 घायल
'हिंडनबर्ग की रिपोर्ट देश के खिलाफ साजिश'
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी ने कंपनी को घेटना शुरू कर दिया. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये सब देश के खिलाफ साजिश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और उनको प्रमोट करने वाले टूलकिट के लोग तीसरी बार चुनाव हारने के बाद भारत को आर्थिक रूप से अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.
#WATCH | On the recent report of Hindenburg Research, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "...After being rebuffed by the people of India, the Congress party, its allies and the toolkit gang have conspired together to usher in economic anarchy and instability in India? Hindenburg… pic.twitter.com/2BFRRfgbBm
— ANI (@ANI) August 12, 2024
बाजार को अस्थिर करने की कोशिश- बीजेपी
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश में आर्थिक अराजकता और आर्थिक स्थिरता के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट शनिवार को आती है और रविवार को हल्ला मचता है जिससे सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर कर दिया जाए. बीजेपी नेता ने कहा कि थोड़ा इसके बैकग्राउंड को समझना जरूरी है. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. इस पर हम चर्चा कर चुके हैं, फिर चाहे वह वर्ल्ड बैंक हो, या मूडीज सबने भारत की ग्रोथ रेट की सराहना की है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आया नया अपडेट, जल्द होगा तारीखों का ऐलान, इतने चरणों में हो सकता है मतदान
उन्होंने आगे कहा कि भारत में इंटीट्यूशनल इंवेस्टर्स हैं और छोटे इंवेस्टर्स भी हैं. जो अपने निवेश के रिटर्न से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार सुरक्षित है. सेबी का काम क्या है, सेबी को उसकी कानूनी जिम्मेदारी है कि मार्केट ठीक से चले. जो लोग इसके फॉलो करते हैं उनके मालूम है कि सेबी एक्ट में सुनवाई का प्रावधान है, निर्णय होता है उस निर्यण के खिलाफ अपील का भी प्रावधान है.
जहां जज बैठते हैं, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज. उसके खिलाफ एक अपील का प्रावधान सुप्रीम कोर्ट में भी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में अपनी जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में एक नोटिस दिया था. अपने बचाव में जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट पेश की है, जो पूरी तरह आधारहीन है.