Breaking News: बिहार में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने वाले हैं. यह यात्रा 18 से 22 अक्टूबर तक चलने वाली है. झारखंड में पहले चरण को लेकर 18 अक्टूबर को राज्य की 43 विभानसभा सीटों पर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज से महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना का समय बदलने जा रहा है. आज से भगवान महाकाल 30 मिनट देरी से भोजन करने वाले हैं. बिहार में 18 से 29 अक्टूबर तक 9 जिलों में रोजगार मेले का अयोजन किया गया है.
हमास को खत्म करने का अधिकार- बाइडेन
हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इजराइल के पास हमास को खत्म करने के पूरे अधिकार मौजूद हैं. सिनवार कई अपराध से जुड़ा हुआ है. उस पर इजराइलियों की हत्या और अपहरण के आरोप हैं. नेतन्याहू से बंधको को वापस बुलाने को लेकर चर्चा हो रही है. इसके बाद इस युद्ध को पूरी तरह से खत्म करने की बात होगी.
ये भी पढ़ें: ‘बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा...', Salman Khan को फिर से मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ की फिरौती
सलमान खान को दोबरा मिली धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया है. इसमें अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. लॉरेंस बिश्नोई के संग चल रही दुश्मनी को खत्म करने के एवज इस रकम की डिमांड की गई है. इस धमकी में कहा गया है कि इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें, नहीं तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला आज
आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में हैं. आज उनकी जमानत को लेकर स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. वह बीते कई महीनों से जेल में बंद हैं.
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर नामांकन आज से
झारखंड में विधानसभा चुनाव में दो चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है. इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे. पहले चरण की 43 सीटों को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी.
रांची के दौरे पर होंगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
झारखंड में विधानसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव आज रांची जाएंगे. यहां पर तेजस्वी यादव घटक दलों से मिलेंगे. इसके साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा करने वाले हैं.
-
Oct 18, 2024 18:31 ISTNTPC फरक्का में चिमनी की लिफ्ट में फंसे तीन लोग, CISF के जवानों ने बचाई जान
West Bengal: पश्चिम बंगाल के फरक्का में स्थित एनटीपीसी प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि एनटीपीसी फरक्का प्लांट में करीब 110 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक चिमनी की लिफ्ट खराब हो गई. जिसमें तीन लोग फंस गए. हालांकि समय रहते केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अग्निशमन दल के जवानों ने तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
#WATCH | Central Industrial Security Force's fire wing personnel rescued three persons trapped in a malfunctioned lift of a chimney situated at a height of approximately 110 meters at NTPC Farakka in West Bengal.
— ANI (@ANI) October 18, 2024
(Video Source: CISF) pic.twitter.com/H0IdzvrSXp -
Oct 18, 2024 16:49 ISTदिल्ली के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन को मिली जमानत
Satyendra Jain Bail: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा राहत मिली. दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद आप नेता की कोर्ट ने जमानत याचिका को मंजूर कर लिया. इसी के साथ उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया. बता दें कि सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से वह करीब ढाई साल से जेल में बंद हैं.
#WATCH | Delhi's Rouse Avenue court allows the bail plea of former Delhi Minister Satyendar Jain in the money laundering case.
— ANI (@ANI) October 18, 2024
He was arrested in May 2022 in this case.
(Earlier visuals from court) pic.twitter.com/PaU6u7628v -
Oct 18, 2024 13:43 ISTपीएम मोदी 22 अक्टूबर रूस दौरे पर होंगे
पीएम मोदी 22 अक्टूबर को रूस के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. वह कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे.
-
Oct 18, 2024 12:05 ISTतेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा
बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी नीतीश कुमार के संस्थागत भ्रष्टाचार का एक नमूना है. अगर शराबबंदी हुर्द तो इसे पूर्ण रूप से लागू करना सरकार का दायित्व बनता है. मगर सीएम की चुनिंदा अधिकारियों पर निर्भरता की वजह से आज बिहार में शराबबंदी सुपरफ्लॉप हो चुकी है.
-
Oct 18, 2024 11:00 ISTरामगोपाल की हत्या के आरोपियों की अदालत में पेशी
बहराइच हिंसा में रामगोपाल की हत्या के आरोपियों की आज अदालत में पेशी होनी है. पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना हो गई है। कल दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी थी.
-
Oct 18, 2024 09:58 ISTयूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आज से 9 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. भाजपा ने किसी भी सीट पर अभी तक एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. सपा ने सभी 7 और बसपा ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. कांग्रेस ने अभी किसी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. 25 अक्तूबर को इन सीटों को लेकर पर्चे दाखिल किए जाएंगे. 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया हो सकेगी. 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.