Breaking News: महराष्ट्र विधानसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में सक्रिय हो चुकी हैं. इस दौरान भाजपा के अंदर बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली में अमित शाह के आवास पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे. यहां पर सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक होगी. सत्येंद्र जैन की रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि आप नेता सत्येंद्र जैन को PMLA केस में जमानत मिल गई है. उन्हें तिहाड़ जेल से रिहाई मिल गई है. झारखंड चुनाव को लेकर चन्द्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी ने पहली सूची को जारी कर दिया है. पार्टी ने छह उम्मीदवारों को उतारा है.
दिल्ली ने आनंद विहार में AQI 334
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कोहरे की परत देखने को मिली. यहां पर AQI गिरकर 334 पर पहुंच गया है. इसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जाता है.
#WATCH | A layer of fog engulfs the Anand Vihar area of Delhi as the AQI drops to 334, categorised as 'Very Poor'. pic.twitter.com/z6NVZeGrlM
— ANI (@ANI) October 19, 2024
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन: सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि जब हम सरकार में आए, पहली बार विभिन्न देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया. इस बार हमने राजदूतों को न्योता दिया. भविष्य में हम उत्सव को और बड़ा बनाएंगे.
#WATCH | A layer of fog engulfs the Anand Vihar area of Delhi as the AQI drops to 334, categorised as 'Very Poor'. pic.twitter.com/z6NVZeGrlM
— ANI (@ANI) October 19, 2024
गाड़ी ने श्रद्धालुओं को कुचला
बिहार के बांका में एक बड़ा हादसा सामने आया. यहां पर एक गाड़ी ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10-11 लोग घायल हुए. इनका इलाज जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-
Oct 19, 2024 18:22 ISTमंदिर की मूर्ति तोड़ने के बाद हैदराबाद में बवाल
Hyderabad Protest: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में श्री मुथ्यालम्मा देवी मंदिर में एक मूर्ति को कथित तौर पर तोड़े जाने के बाद शनिवार को लोग भड़क गए. गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की.
#WATCH | Telangana: People in Hyderabad staged a protest over the alleged vandalism of an idol at the Shri Muthyalamma Devi Temple
— ANI (@ANI) October 19, 2024
Protesters tried to vandalise the buses pic.twitter.com/q2jxPto58R -
Oct 19, 2024 17:26 ISTछत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, दो जवान शहीद
Naxal Attack in Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने हमला किया है. बताया जा रहा है कि राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी से किए गए ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं.
#UPDATE | Narayanpur, Chhattisgarh: Two ITBP jawans who were injured in an IED blast executed by naxals, succumbed to their injuries. Two jawans of Narayanpur District Police injured in the incident: Narayanpur District Police https://t.co/S1bupYUxZc
— ANI (@ANI) October 19, 2024 -
Oct 19, 2024 15:42 ISTगुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश
Gujarat Rain: देश से मानसून की वापसी हो चुकी है लेकिन अभी भी कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. इस बीच गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात के डांग शहर में भारी बारिश हो रही है.
#WATCH | Gujarat: Rain lashes the parts of Dang city; visuals from Saputara pic.twitter.com/N2PYYfjuCo
— ANI (@ANI) October 19, 2024 -
Oct 19, 2024 14:46 ISTनक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में किया IED ब्लास्ट, दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला हुआ है. यहां पर IED ब्लास्ट किया गया है.इसमें ITBP के दो जवान घायल हो गए. जवान नक्सल सर्च ऑपरेशन से लौट रही टीम का हिस्सा थे.
-
Oct 19, 2024 12:51 ISTतवांग इंटरनेशनल मैराथन की तैयारियां शुरू
भारतीय सेना और अरुणाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त मेजबानी में 24 अक्टूबर बड़ा आयोजन होगा. तवांग अंतरराष्ट्रीय मैराथन के दूसरे सत्र की तैयारी हो रही है. रक्षा प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. ऊंचाई वाले स्थल पर आयोजित इस मैराथन को क्वीन ऑफ हाई-एल्टीट्यूड रन के नाम से जाना जाता है.
-
Oct 19, 2024 11:47 ISTपुणे की लाइब्रेरी में भयानक आग
महाराष्ट्र के पुणे के नवी पेठ इलाके में एक लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां.
-
Oct 19, 2024 11:44 ISTजम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने मुबारक गुल
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुबारक गुल ने श्रीनगर राजभवन में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. एलजी मनोज सिन्हा ने दिलाई शपथ.
#WATCH | Srinagar: National Conference leader Mubarak Gul takes oath as the J&K Assembly Protem Speaker at Srinagar Raj Bhawan administered by LG Manoj Sinha pic.twitter.com/vzrhI4lhvB
— ANI (@ANI) October 19, 2024 -
Oct 19, 2024 10:31 ISTमथुरा दौरे पर होंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत का आज मथुरा का दौरा करने वाले हैं. वह RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक करेंगे. भागवत 8 दिन तक यहां पर रहेंगे. 25 और 26 तारीख को खास मुद्दों पर चर्चा होगी.
-
Oct 19, 2024 10:19 ISTराहुल गांधी का रांची दौरा
इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर मंथन हो रहा है. इस दौरान राहुल गांधी रांची का दौरा करने जा रहे हैं. वह संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता आज दोपहर 3:00 बजे के बाद सीएम हेमंत सोरेन से मिलने वाले हैं. यहां पर सीट शेयरिंग पर बातचीत हो सकती है.
-
Oct 19, 2024 10:11 ISTदुबई से जयपुर की फ्लाइट में बम की धमकी
दुबई से जयपुर के उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-196 में बम होने की बात कही गई। इस विमान में 189 यात्री सवार थे। इसे ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। विमान रात 1:20 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह पर सुरक्षा बलों की ओर से गहन जांच के दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।
-
Oct 19, 2024 08:33 ISTराष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से सत्येंद्र जैन की मुलाकात
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद AAP नेता सत्येन्द्र जैन को शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.
Former Delhi Minister Satyendar Jain meets AAP national convenor Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) October 18, 2024
AAP leader Satyendra Jain was released from Tihar Jail after he was granted bail in the money laundering case, yesterday
(Source - AAP) pic.twitter.com/nnIRN13BpK