Breaking News: रूस यूक्रेन युद्ध जारी है. इस बीच अमेरिका ने कीव में अपने दूतावास को बंद करने आदेश दिया है. दूतावास के अधिकारियों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले में मनी लॉड्रिंग केस में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर आज यानी 21 नवंबर को सुनवाई होगी.
दिल्ली और एनसीआर के लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण का दंश झेलना पड़ रहा है. गुरुवार को सुबह के वक्त दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 रहा. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया. यहां पर हवा की रफ्तार मंद है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण से निजात नहीं मिलने वाली है. इसे रोकने के लिए दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है. ताजा अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.
-
Nov 21, 2024 12:28 ISTUP पुलिस भर्ती परिक्षा के परिणाम सामने आए
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम सामने आ गए हैं. परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को हुई थी.
-
Nov 21, 2024 11:47 ISTदिल्ली में आज शाम 5 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक
दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में आज शाम 5 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते दिनों विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा करने वाले हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को बुलाई गई कार्यशाला बैठक की तैयारियों की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी.
-
Nov 21, 2024 09:39 ISTआज गयाना की संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाना की संसद को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी को गयाना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस) से सम्मानित किया गया. गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने पीएम मोदी यह सम्मान दिया.
-
Nov 21, 2024 09:09 ISTराजनाथ सिंह अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से करेंगे मुलाकात
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि 21 नवंबर को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से लाओस में मिलने वाले हैं. इसके साथ राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स से मुलाकात करेंगे.
-
Nov 21, 2024 08:38 ISTबिहार: सीतामढ़ी में पंचायत मुखिया की गोली मारकर हत्या
बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद घायल मुखिया को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
-
Nov 21, 2024 08:36 ISTजम्मू कश्मीर: रियासी, डोडा सहित 8 जगहों पर NIA की छापेमारी
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी घुसपैठ को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की है. रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जैसी आठ जगहों पर ये छापेमारी की गई है.