Advertisment

Breaking News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, ये हैं 23 के नाम

Breaking News: हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर अदालत में सुनवाई, आईआईटी भिलाई का तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगी. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Breaking News today 22 October

Breaking News

Advertisment

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज आने की उम्मीद है. महाविकास अघाड़ी के अन्य दलों की ओर से भी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर टीसीपी अदालत में सुनवाई होनी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी. यहां पर वह आईआईटी भिलाई का तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. आज मथुरा में आरएसएस की चल रही बैठक का आखिरी दिन है. दिनभर की ताजा खबरों को लेकर हम ताजा अपडेट लेकर सामने आए हैं. आइए जानते हैं कि आज की ताजा खबरें क्या हैं.

मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण पर सुनवाई

मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर अगली सुनवाई आज शिमला के TCP कोर्ट में होने वाली है. हालांकि मंडी में देव भूमि संघर्ष समिति ने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश करना चाहता हैं, तो अपने वादे के अनुसार खुद मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को हटा दें. 

देश में बिजनेस को लेकर लालफीताशाही नहीं: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, निवेश फर्मों और बैंकों को भारत में आने से कोई नहीं रोकता है. अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पर निजी क्षेत्र नहीं हो सकता. भारत ने निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिया है. रक्षा उत्पादन और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र में व्यवसायों को अच्छी तरह से नियंत्रित और विनियमित करने का काम किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, जिन्होंने कहा देश में व्यवसायों के लिए कोई लालफीताशाही नहीं बल्कि केवल रेड कार्पेट है.

IDF ने ईरान पर किया जवाबी हमला 

इजरायली सूत्रों के अनुसार, आईडीएफ ने ईरान पर जवाबी हमला आरंभ कर दिया है. यह हमला ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल के हमले के बाद किया गया. 

आखिरी लिस्ट आज जारी होने की संभावना 

आगामी विधानसभा चुनाव और सीट शेयरिंग को लेकर एआईसीसी में पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक के  बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट कहते हैं कि अंतिम सूची आज जारी होने की संभावना है. हम  देखेंगे कि सीट समायोजन में गुंजाइश है या नहीं. हम अपनी दोनों मांगों के अनुरूप कल उद्धव ठाकरे के साथ बात करेंगे.

 

  • Oct 26, 2024 14:56 IST
    प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि “पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को कम करने को लेकर आज केंद्र सरकार के मंत्रियों और राज्य सरकारों के मंत्रियों के संग संयुक्त बैठक हुई। आज  की बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री बैठक में शामिल हुए। इसमें आज खास बिंदु रखे गए हैं. पहला आने   वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखने की आवश्यकता है। दूसरा दिवाली पर जलाए  जाने वाले पटाखे. पटाखों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करना है। दिल्ली सरकार के साथ एनसीआर  की सभी सरकारों को इस संबंध में ठोस पहल करनी होगी.”



  • Oct 26, 2024 11:44 IST
    कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम हैं. 

    congress list



  • Oct 26, 2024 10:12 IST
    चक्रवाती तूफान दाना का वेग हुआ कम, अगले 12 घंटे में खत्म होगी रफ्तार 

    चक्रवाती तूफान दाना का बीते 6 घंटों के दौरान उत्तरी ओडिशा पर बना दबाव थोड़ा धीमा हो चुका है. ये पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही उसी क्षेत्र में कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल चुका है. अगले 12 घंटों में यह और कमजोर होगा. 



  • Oct 26, 2024 08:45 IST
    पंजाब से शिकंजे में आया वांटेड सुजीत सिंह

    पंजाब पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, मुंबई पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई निवासी सुजीत सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया. यह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांछित था.



newsnation Breaking news Aaj Ki Mukhya Khabaren Aaj Ki Mukhya Khabar Newsnationlatestnews todays news
Advertisment
Advertisment